Monday, January 20, 2025
Hometrendingएसीबी ने स्‍वास्‍थ्‍य निरीक्षक को पांच हजार रुपए की रिश्‍वत लेते किया...

एसीबी ने स्‍वास्‍थ्‍य निरीक्षक को पांच हजार रुपए की रिश्‍वत लेते किया गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर एसआईडब्ल्यू इकाई जयपुर ने आज कार्यवाही करते हुए नगर निगम ग्रेटर जयपुर के स्‍वास्‍थ्‍य निरीक्षक प्रहलाद टोपिया को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की एसआईडब्ल्यू इकाई, जयपुर को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पूर्व में अनुपस्थित रहने के उपरान्त उपस्थिति दिखाकर पूरे माह का वेतन बनाने एवं इस माह की अनुपस्थिति पर नोटिस दिलवाकर उक्त नोटिस पर हुई कार्यवाही को सर्विस बुक में इन्द्राज नहीं करने की एवज में प्रहलाद टोपिया स्वास्थ्य निरीक्षक, वार्ड नं0 46, नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरविजन में एसीबी की एसआईडब्ल्यू इकाई, जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ललित शर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस चित्रगुप्त एवं पुलिस निरीक्षक मीना वर्मा द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही करते हुये प्रहलाद टोपिया पुत्र शंभुलाल निवासी खोड़ापाड़ा, तहसील लालसोट, जिला दौसा हाल स्वास्थ्य निरीक्षक, वार्ड नं0 46, नगर निगम ग्रेटर जयपुर को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपी के निवास, अन्य ठिकानों की तलाशी एवं पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular