








बीकानेर abhayindia.com बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज के एनसीसी कैडेटस, एनएसएस स्वयंसेवकों एवं स्काउट के रोवर्स की ओर से शुक्रवार को अनूठा उदाहरण पेश किया गया। उन्होंने पूनरासर मेला के मार्ग पर जगह-जगह फैली यूज एंड थ्रो एवं प्लास्टिक का कचरा एकत्र कर साफ सफाई की।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. पंकज जैन, एनएसएस अधिकारी महेन्द्र पंचारिया, डॉ. मनोज सेठिया, एनसीसी लेफ्टिनेंट उमेश तंवर, स्काउट अधिकारी डॉ. सतपाल मेहरा एवं अभिमन्यु सिंह चौहान उपस्थित रहे।






