Friday, May 17, 2024
Hometrendingप्रवर्तिनी साध्वीश्री शशि प्रभा का जुलूस के साथ चातुर्मासिक प्रवेश, वंदन-अभिनंदन से...

प्रवर्तिनी साध्वीश्री शशि प्रभा का जुलूस के साथ चातुर्मासिक प्रवेश, वंदन-अभिनंदन से गूंजी गलियां…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के आचार्यश्री जिन मणिप्रभ सूरिश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती वरिष्ठ साध्वी आगम ज्योति व प्रवर्तिनी साध्वीश्री शशि प्रभा म.सा. आदि ठाणा व साध्वी संयमपूर्णाश्रीजी म.सा. ने अपनी सहवृति साध्वियों के साथ जुलूस गुरुवार को (वरघोड़े) के साथ चातुर्मासिक प्रवेश किया। गाजे-बाजे से निकले वरघोड़े में साध्वीवृंद का जैन बहुल्य मोहल्लों में जैन विधि कंवली आदि से वंदन अभिनंदन किया गया।

गोगागेट के गौड़ी पाश्र्वनाथ जैन मंदिर से रवाना हुए वरघोड़ में दो बैंड पार्टियां नवंकार महामंत्र का धुन बजा रही थीं, वही जैन श्रावक श्राविकाएं जैन धर्म, देव गुरु के नारे लगा रहे थे। एक सी पोशाक में श्राविकाएं सर पर मंगल कलश लिए हुए भक्ति व मांगलिक गीत गा रहीं थी। जैन बहुल्य मोहल्लों में साध्वीवृंद का जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर जयकारों  से अभिनंदन किया गया। वहीं श्रावक-श्राविकाओं का शीतल पेय व अल्पहार से सत्कार किया गया। अनेक स्थानों पर भक्ति संगीत की मंडलियों ने भक्ति गीत गाकर वंदना की। जुलूस में दिल्ली, मुंबई, फलौदी, कोलकाता सहित देश-प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय श्रावक-श्राविकाएं शामिल हुए।

रघोड़ा करीब तीन घंटे जैन समाज की 27 गवाड़ों में घूमने के बाद बागड़ी मोहल्ले की ढढ्ढा कोटड़ी में वंदन अभिनंदन समारोह में बदल गया। समारोह में साध्वीश्री शशि प्रभा म.सा. ने कहा कि भगवान महावीर के संदेश, उपदेश प्राणी मात्र के लिए कल्याणकारी है। जिनवाणी सुख व अमृत की वर्षा करने वाली, शक्ति प्रदायक है। भगवान महावीर के बताएं सिद्धांतों को आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि चातुर्मास करना, करवाना, लाभ लेना कोई बड़़ी बात नहीं है। अपनी आंतरिक शक्तियों को सही मार्ग व दिशा में लगाने में चातुर्मास ही सार्थकता है। साध्वीश्री सौम्यगुणा ने कहा कि चातुर्मास के दौरान जैनत्व की गरिमा को बनाएं रखे, किसी को दिल नहीं दुखाएं, अधिकाधिक समय धर्म, ध्यान, जप, तप में लगाएं। भजनों के मुखड़ों के साथ कहा कि चातुर्मास में आध्यात्मिक लक्ष्य बनाकर भारतीय व जैनत्व की संस्कृति को अखंड बनाएं।

समारोह में अतिथि के रूप् में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी व नगर निगम उपायुक्त अभिषेक सुराणा, महापौर नारायण चौपड़ा सहित दिल्ली व अन्य स्थानों के खरतरगच्छ संघ के पदाधिकारी मौजूद थे। उनका स्वागत वरिष्ठ श्रावक केसरी चंद सेठिया, झंवर लाल सेठिया, महावीर नाहटा, रतन लाल नाहटा, अशोक पारख, कृष्ण लूणिया, दिल्ली के झंवर लाल मुसरफ, खरतरगच्छ युवक परिषद के अध्यक्ष राजीव खजांची व अन्य पदाधिकारियों ने किया। साध्वीजी की पूजा व कंबली ओढ़ाने का लाभ कोलकाता के उदयचंद, निर्मल नाहटा ने लिया। समारोह में कंबली ओढ़ाने का लाभ लेने वाले व  स्वामी वात्सल्य का लाभ लेने वाले कन्हैयालाल, महावीर कुमार व नमन कुमार नाहटा का स्वागत किया गया।

करीब तीन घंटे चले समारोह में सुनील पारख, मगन कोचर, विचक्षण महिला मंडल, सामयिक मंडल, दिल्ली के सुमेन्द्र जैन, असीमगंज के अमित बोथरा, दिल्ली की अंजली, फलौदी की विनिता बच्छावत, केसरी चंद सेठिया ने गीतिका व भावों के माध्यम से साध्वीवृंद का अभिनंदन किया।

विधानसभा में मंत्री डॉ. कल्‍ला की टिप्पणी पर मचा हंगामा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular