Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingएमजीएसयू में निर्दलीय श्रवण, जैन में यश, लॉ कॉलेज में सूर्य बने...

एमजीएसयू में निर्दलीय श्रवण, जैन में यश, लॉ कॉलेज में सूर्य बने अध्‍यक्ष

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
maa annpurna iti college bikaner
maa annpurna iti college bikaner

बीकानेर abhayindia.com महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी (MGSU) छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्‍याशी श्रवण जाखड विजयी रहे हैं। वे पुनर्मतगणना में दस वोट से विजयी घोषित किए गए हैं। दूसरे नंबर पर महिपाल सिंह भाटी रहे। इधर,  श्री जैन पी.जी. महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के यश उपाध्याय विजयी रहे, जबकि उपाध्यक्ष पद पर शिवरतन प्रजापत, महासचिव पद पर प्रशांत ओझा व संयुक्त सचिव पद पर रामदेव सुथार ने जीत दर्ज की।

–एम. एस. कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की साक्षी राजपुरोहित 69 वोटों से विजयी, उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह 132 वोट, महासचिव ममता स्वामी 142 वोट वहीं संयुक्त सचिव सीमा स्वामी 98 वोटों से विजयी घोषित हुई है।

– राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला में एनएसयूआई से हुई बागी प्रत्याशी ने मारी बाजी, निर्दलीय उम्मीदवार प्रियंका वर्मा ने 27 मतों से मदन को कराया। वर्मा को कुल 215 मत मिले तो मदन लाल को मिले 188 मत।

Nadeem Sir
Nadeem Sir

– नोखा राजकीय बागड़ी महाविद्यालय से निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश सारण ने अध्यक्ष पद पर बाजी मारी है। दिनेश ने यहां से 128 मतों से जीत हासिल की है।

– वेटरनरी यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी निखिल पाल ने 295 मतों से जीत दर्ज की है।

– राजकीय लॉ कॉलेज में अध्यक्ष पद पर सूर्यप्रकाश, उपाध्यक्ष खूशबू मारू, महासचिव चेतन ओझा व संयुक्त सचिव पद पर कीर्ति सोलंकी विजयी रही। उपाध्यक्ष पद पर फैसला टाई से घोषित किया गया। जिसमें खुशबू मारू विजयी हुई।

Gyanodaya iti college bikaner
Gyanodaya iti college bikaner
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular