बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने 27 जून 2024 को गंगा सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित भारतीय इतिहास परंपरा और पर्यावरण संगोष्ठी के समारोह के उपरांत घोषणा की गई कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए अमर चंद बांठिया का स्मारक बीकानेर में बनेगा।
आपको बता दें कि बीकानेर में जन्मे अमरचंद बांठिया को रानी लक्ष्मी बाई का सहयोग करने के कारण 22 जून 1858 को ग्वालियर में फांसी दे दी गई गई थी। अमर चंद बांठिया स्मृति प्रन्यास के सहसंजोयक किशोर बांठिया, विनोद बांठिया और डॉ धर्मचंद द्वारा प्राधिकरण अध्यक्ष लखावत ने अमर गाथा पुस्तक भेंट कर निवेदन किया गया था कि अमरचंद जी का स्मारक प्राधिकरण द्वारा निर्मित किया जाए। इस पर लखावत ने स्वीकृति प्रदान की।