Thursday, January 16, 2025
Hometrendingशादी के नाम पर 5 लाख रुपए और आभूषण लेकर फरार हुई...

शादी के नाम पर 5 लाख रुपए और आभूषण लेकर फरार हुई युवती, 12 जनों पर केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के बज्‍जू थाना क्षेत्र के एक व्‍यक्ति के साथ शादी के बहाने पांच लाख रुपए और आभूषण की ठगी होने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने एक युवती सहित 12 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, परिवाी जागणवाला निवासी भंवरलाल कुम्‍हार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों ने कांता कुम्‍हार से शादी कराने के लिए मेरे से पांच लाख रुपए ले लिए। उसके बाद कुछ दिन कांता मेरे साथ लिव इन रिलेशनशिप में रही। बाद में वह सोने-चांदी के आभूषण व फोन लेकर फरार हो गई। अब वह किसी अन्‍य के साथ रह रही है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने कांता कुम्‍हार निवासी करणीसर हनुमानगढ, संतोष पत्‍नी संजय निवासी सूरतगढ, संजय निवासी सूरतगढ, बलवंत सिंह राजपूत, भीम सिंह राजपूत, इकबाल, सवाई सिंह, सुशील जाट, धर्मपाल जाट, सैफ अली, मुंसक खां व साहबदीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई प्रेम सिंह को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular