जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। जलदाय विभाग के प्रमुख शासन रजत कुमार मिश्र ने कहा कि पेयजल से जुड़ी हर शिकायत हमारी लिए सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। इसके लिए क्विक रेस्पॉन्स टीम गठित की जा रही है। अधिकारियों को हर शिकायत या समस्या को सुनने और उस पर और अधिक सक्रियता दिखाते हुए एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। आने वाले दिन पेयजल के लिहाज से चुनौती भरे हो सकते हैं ऐसे में सभी अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ काम करेंगे तभी आमजन को शीघ्र राहत पहुंचेगी।
मिश्र शनिवार को शासन सचिवालय में आयोजित विभागीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर किसी भी समस्या का मौके पर समाधान करने के लिए ‘क्विक रेस्पॉन्स टीम’ के गठन करने के भी निर्देश दिए। मुख्य अभियंता (प्रशासन) के अधीन काम करने वाली यह टीम शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंचकर शिकायत का आकलन कर तुरंत कार्यवाही करेगी। मिश्र ने कहा कि सूखा प्रदेश होने की वजह से प्रदेश में पेयजल की भारी कमी है लेकिन विभाग के अधिकारी आमजन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
आमजन के निरंतर संपर्क में रहें अफसर
प्रमुख शासन सचिव ने बैठक के दौरान अधिकारियों को आसपास के क्षेत्र में लगातार दौरा करने एवं आमजन और जनप्रतिनिधियों से निरंतर संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी तरह भी पेयजल समस्या होने पर उसका तुरंत निस्तारण किया जा सके। इस दौरान उन्होंने पेयजल के निरंतर सैंपलिंग की भी समीक्षा की। उन्होंने पानी को साफ करने में काम आने वाले ब्लीचिंग पाउडर को तय समय तक संबंधित स्थानों पर पहुंचाने और अतिरिक्त मुख्य अभियंता द्वारा वर्ष में 3 लाख रुपए और एक समय में 50 हजार रुपए तक ब्लीचिंग पाउडर खरीदने के भी निर्देश दिए। इस दौरान ब्लीचिंग पाउडर का विकल्प सीएलओ2 (क्लोरीन डायोक्साइड) इस्तेमाल करने के सुझाव पर उन्होंने अमल में लाने को कहा।
टैंकरों से जलापूर्ति के निर्देश
उन्होंने प्रदेश भर से आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए स्थापित कॉल सेंटर की भी समीक्षा की। इस दौरान सभी 33 जिलों से समन्वय रखते हुए शिकायतों को एक समय सीमा में ही निस्तारित करने और खराब पड़े हैंडपंपों और ट्यूबवैलों को तुरंत दुरूस्त कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग से अछूते क्षेत्रों में टैंकरों द्वारा अविलंब जलापूर्ति के भी निर्देश दिए। उन्होंने जयपुर शहर के सभी रीजन के अभियंताओं से स्थानीय और मुख्य अभियतांओं से राज्य स्तर पर आने वाली पेयजल की समस्याओं पर भी खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा आमजन को बिना किसी तकलीफ से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य अभियंता (ग्रामीण) सी. एम. चौहान, मुख्य अभियंता ;प्रशासन आई. डी. खान, अतिरिक्त मुख्य अभियंता डी. के. सैनी सहित अधीक्षण अभियंता और अधिशाषी अभियंता स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।