Monday, April 21, 2025
Hometrendingपुष्करणा सखी ग्रुप की पहल : श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में रखे पालसिए...

पुष्करणा सखी ग्रुप की पहल : श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में रखे पालसिए एवं दाना महल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुष्करणा सखी ग्रुप की ओर से आज नगरसेठ श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में पक्षियों के लिए पीने के पानी के लिए पालसिए तथा दानों के लिए महल रखे गए हैं।

पुष्करणा सखी ग्रुप एडमिन राजकुमारी व्यास के नेतृत्व में ग्रुप की महिलाओं ने आज प्रातः लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में पहुंचकर मूक पक्षियों के लिए पीने के पानी के लिए 51 पालसिए एवं दानों के लिए महल लगाए गए हैं।

इस अवसर पर पुष्करणा सखी ग्रुप की ओर से यामिनी जोशी, जमुना व्यास, आशा आचार्य, वंदना आचार्य, बबीता आचार्य, नीलम जोशी, वीना व्यास, कमला जोशी, उमा व्यास, सन्तोष पुरोहित, राज रानी व्यास एवं अरूणा चूरा ने पक्षियों के लिए निरन्तर पानी और दाना उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular