बीकानेर Abhayindia.com नयाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक को चार लाख रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मुरलीधर व्यास कॉलोनी में सी-39 निवासी हिमांशु मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अभय सिंह चैनपुरा ने फोन की गैलरी से उनकी गैंग द्वारा मारे गए लोगों की फोटो व वीडियो देखाकर मुझे डराया तथा पैसे नहीं देने पर ऐसा ही हाल करने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि अगर तूने चार लाख रुपए मुझे नहीं दिए तो तेरे ऑफिस में आकर तुझे भी मार देंगे। इस मामले की जांच नयाशहर थानाप्रभारी वेदपाल शिवराण को सौंपी गई है।