Thursday, January 9, 2025
Hometrendingनेहरू युवा केंद्र के तीन दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण का हुआ समापन

नेहरू युवा केंद्र के तीन दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण का हुआ समापन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नेहरू युवा केंद्र बीकानेर के तत्वावधान में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी बीकानेर के सहयोग से स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में होम साइंस कॉलेज बीकानेर की डीन डॉ. विमला मेघवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए एवं युवा को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। डॉ तनवीर मालावत ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए एवं युवकों स्वस्थ रहने के लिए अपना खानपान का हमेशा ध्यान रखना चाहिए एवं युवाओं को नेतृत्व करने के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बीकानेर के विजय खत्री ने युवाओं को हाइजीग किट वितरण की एवं युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सरोज रेण ने महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में एडवोकेट जगदीश रेन नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी रूबी पाल एवं छोटू राम पूनिया ने ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए युवा मंडलों को खेल सामग्री वितरण की। कार्यक्रम में चंद्रप्रकाश रविंद्र पंडित दीपेश सिंह प्रेम कुमावत बुधराम आदि युवा उपस्थित हुए एवं तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में युवा मंडल ओके 50 युवाओं ने भाग लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular