Tuesday, May 7, 2024
Hometrendingबीकानेर में अनशन का 12वां दिन, काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

बीकानेर में अनशन का 12वां दिन, काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में जिला कलक्ट्रेट के समक्ष ईसीबी कार्मिकों को ज्वाइनिंग मामले में 12 दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। भाजपा नेता महावीर रांका के नेतृत्व में चल रहे आमरण अनशन में शुक्रवार को धरनार्थियों ने बाजू पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि विरोध का हर गांधीवादी तरीका अपनाकर मारवाड़ के गांधी को जगाएंगे और कार्मिकों को उनका हक दिलवाएंगे।

पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि विप्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तिवाड़ी ने अपनी टीम के साथ धरने का समर्थन दिया। इस दौरान विप्र सेना बीकानेर अध्यक्ष रविन्द्र जाजड़ा, श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के जिला महामंत्री दिनेश सिंह भदौरिया, छैलूसिंह भाटी बरसलपुर, धरने का समर्थन दिया।

भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि अनशन पर बैठे जितेन्द्र सिंह भाटी व बिरजू प्यारे को मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब मदन सारड़ा, सीताराम सुथार, निर्मल गहलोत, लक्की पंवार व रतन जयपाल अनशन पर बैठे हैं। रमेश भाटी ने बताया कि धरने पर डॉ. भगवानसिंह मेड़तिया, हरिगोपाल, बृजरतन भाटी, प्रदीप चौधरी, आनन्द सोनी, किशन ओझा, टेकचंद यादव, शंभु गहलोत, नवरतन सिसोदिया, मधुसूदन शर्मा, तेजाराम राव, मालचंद जोशी, कैलाश पारीक, विजय उपाध्याय, एडवोकेट सुरेश शर्मा, नानू बीकानेरी, पंकज कच्छावा, मांगीलाल गोदारा, काननाथ गोदारा, विमला उपाध्याय, सुरेन्द्र मंडा, गणेश गहलोत, पप्पू लखेसर, महबूब अली, गोविन्द सारस्वत, नरेश मक्कड़, बालू देवी, तुलसी देवी, प्रशांत ओझा, अलविश तंवर आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular