Saturday, November 23, 2024
Hometrendingराजस्‍थान के सियासी संकट पर विधायक ने लिखी किताब, दावा किया- ...तो...

राजस्‍थान के सियासी संकट पर विधायक ने लिखी किताब, दावा किया- …तो भूचाल आ जाएगा!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान की सियासत में एक किताब को लेकर भूचाल आ सकता है। यह दावा किसी दिग्‍गज लेखक ने नहीं, बल्कि एक निर्दलीय विधायक ने किया है। असल में, मारवाड़ जंक्शन (पाली) से निर्दलीय विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने राजस्थान के सियासी संकट पर किताब लिखी है।विधाक जोजावर ने विधानसभा में मंगलवार को बजट भाषण के दौरान इस किताब को लहराते हुए इसमें कई विस्फोटक दावों की बात कही। उन्‍होंने दावा करते हुए कहा कि जिस दिन इस किताब का विमोचन होगा, देश के लोकतंत्र में भूचाल आ जाएगा। इसमें मैं ही गवाह हूं, मैं ही गुनहगार हूं। इसमें मैं ही साक्षी और गुनहगार हूं। इस किताब में मैंने जो लिखा है, सच्चाई को लिखा है। खुशवीर जोजावर पाली जिले की मारवाड़ जंक्शन सीट से निर्दलीय विधायक हैं।

विधानसभा में विधायक सिंह ने सीलबंद किताब दिखाते हुए कहामैं यह किताब लेकर आया हूं। इसका विमोचन किससे कराऊं। अभी तक निर्णय नहीं ले पाया हूं। मैंने ये किताब लिख ली है। उचित समय आने पर जिला स्तर की ट्रेजरी में इसे रखवाऊंगा। उचित समय आने पर उचित व्यक्ति के हाथ से इसका विमोचन करवाऊंगा। जिस दिन इस किताब का विमोचन होगा, उस दिन देश के लोकतंत्र में भूचाल आ जाएगा।

विधायक जोजावर ने कहा कि इस लोकतंत्र को मैंने बहुत नजदीक से देखा है। मेरे पिता भी विधायक रहे थे। वे 1967 में विधायक थे। मैंने प्रधान से राजनीति शुरू की। जिला प्रमुख भी रहा। इस लोकतंत्र में हम क्या शपथ लेते हैं और क्या संविधान के नीचे हम करते हैं? यह कोई कह नहीं सकता। मैंने इस 15वीं विधानसभा में अनुभव किया है। हो सकता है कुछ अनहोनी न हो। मैं दिल खोलकर बात कहूंगा। इस 15वीं विधानसभा में पिछले तीनचार साल में जो घटनाएं घटीं हैं, मैं दावे से कहता हूं कि ये घटनाएं ऐसे ही घटती रहीं तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular