Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर क्राइम : चोरी की बढ़ती वारदातों के बीच तीन शातिर दबोचे

बीकानेर क्राइम : चोरी की बढ़ती वारदातों के बीच तीन शातिर दबोचे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में करीब डेढ़ माह पहले एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया है।

 पुलिस के अनुसार, जगदीश स्‍वामी निवासी बिलनियासर जसरासर ने पुलिस को बताया कि 19 नवम्‍बर की रात्रि में अज्ञात चोर घर में घुसकर सोने व चांदी के आभूषण व नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। आईजी ओमप्रकाश व एसपी योगेश यादव के निर्देश पर बीकानेर जिले में हो रही नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए नकबजनों की धरपकड़ अभियान चला रखा है। इस टीम में सुनील कुमार अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सीओ नोखा भवानी सिंह के सुपरविजन में जसरासर थानाप्रभारी जगदीश पाण्डर की अगुवाई में टीम गठित की गई। टीम ने चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम ने पूर्व में वांछित शातिर नकबजनों से पूछताछ व सूचनाएं व सीसीटीवी कैमरों की फुटजे देखकर संदिग्ध चोरों की कॉल डिटेल निकाल ली। इसके बाद चोरी की घटना में शामिल गिरधारी दास, श्याम सुंदर, बालचंद को दबोच लिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular