Wednesday, May 8, 2024
Homeराजस्थानआएएस भर्ती परीक्षा 2018 : विज्ञापन अगले सप्ताह संभव

आएएस भर्ती परीक्षा 2018 : विज्ञापन अगले सप्ताह संभव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान लोक सेवा आयोग कीे आरएएस भर्ती परीक्षा 2018 का विज्ञापन संभवत: अगले सप्ताह जारी हो जाएगा। आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। यह भर्ती परीक्षा राज्य सेवा के 405 और अधीनस्थ सेवा के 612 पदों पर होगी। इस परीक्षा का प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को लम्बे समय से इंतजार है। पूर्व में कार्मिक विभाग ने 1020 पदों के लिए वर्गीकरण जारी किया था, लेकिन आयोग ने इसमें कुछ संशोधन बताते हुए इसे वापस लौटा दिया था।

सूत्रों के मुताबि कार्मिक विभाग ने अब संशोधित वर्गीकरण जारी कर दिया है। इसके साथ ही अब परीक्षा को लेकर विज्ञापन जारी होने की संभावना बढ़ गई है। इस संबंध में पिछले दिनों मुख्य सचिव निहालचन्द गोयल और आयोग के अधिकारियों के बीच बैठक भी हुई है। बैठक में आरएएस 2018 का विज्ञापन जारी करने पर सहमति बन गई। आयोग की ओर से इस बार आवेदन वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रणाली के तहत लिए जाएंगे।

इन विभागों के लिए होगी भर्ती

विभाग की ओर से जारी संशोधित वर्गीकरण के अनुसार राज्य प्रशासनिक सेवा के 75, राज्य पुलिस सेवा 34, राज्य लेखा सेवा 104, राज्य बीमा सेवा 11, राज्य उद्योग सेवा 15, राज्य वाणिज्य कर सेवा 1, राज्य को-ऑपरेटिव सेवा 13, राज्य जेल सेवा 2, राज्य रोजगार सेवा 3, राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा 1, राज्य महिला एवं बाल विकास सेवा 77, राज्य ग्रामीण विकास सेवा 45, राज्य महिला विकास सेवा 2, राज्य अल्पसंख्यक मामलात सेवा 2, राज्य आबकारी सेवा (सामान्य) 12, राज्य आबकारी सेवा (निरोधक) के 8 पद होंगे, जबकि राज्य पर्यटन सेवा, परिवहन सेवा, देवस्थान सेवा, राज्य लेबर वेलफेयर सेवा के एक भी पद पर भर्ती नहीं होगी।

अप्रेल के प्रथम सप्ताह से निकलेगी इन परीक्षाओं की विज्ञप्तियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular