बीकानेर Abhayindia.com झंकार कला केन्द्र एवं आरके कला केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में सांगीतिक प्रस्तुति कार्यक्रम “गीतों भरी शाम आपके नाम” का आयोजन आनंद निकेतन में हुआ।
आयोजक जवाहर जोशी व शिवम जोशी के अनुसार इस कार्यक्रम में ज्योति वधवा, राजेन्द्र पडिहार, लक्ष्मीनारायण दाधीच, रितु सोनगरा, गोपिका सोनी, कमल श्रीमाली, सुनील शादी, गिरधर किराडू, ललित मोहन, शेख सलीम, सत्यनारायण सांखला, प्रवीण शर्मा, अजय सोनगरा ने गीतों की प्रस्तुतियां देकर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के सहयोगी भारतप्रकाश श्रीमाली, रामदेव अग्रवाल, नेमीचंद गहलोत, पूनम मोदी, राजीव मित्तल, शशांक सकसेना, लालचंड पडिहार रहे।