25.6 C
Bikaner
Thursday, March 30, 2023

अभिप्रेरणा स्‍कॉलरशिप टेस्ट 8 को, 5 लाख तक के नगद पुरस्कार व स्कॉलरशिप जीतने का मौका

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

बीकानेर Abhayindia.com नीट व आई.आई.टी. की प्रसिद्ध कोंचिंग अभिप्रेरणा केरियर इंस्‍टीटयूट का स्कॉलरशिप व एप्टीट्यूट टेस्ट 8 जनवरी, 2023 को सायं 4 से 5 बजे तक आई.टी.आई. सर्किल, व्यास कॉलोनी स्थित, अभिप्रेरणा करियर इंस्टिट्यूट में आयोजित किया जाएगा। इस टेस्ट में 8वीं से 12वीं तक तथा 12वीं पास विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। टेस्ट में 8, 9, 10 कक्षाओं के विद्यार्थियों को मैथ्स व सांइस के प्रश्न दिए जाएंगें तथा 11, 12वीं व 12वीं पास विद्यार्थियों को फिजिक्स व कैमेस्ट्री के प्रश्न दिए जाएगें।

Ad class=

परीक्षा का पैर्टन ऑब्जेक्टिव टाईप होगा जिसे ओएमआर पर फिल करना हाेगा। परीक्षा में प्रथम रहने वाले छात्र को 1 लाख रूपये नगद पुरस्कार तथा 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी। द्वितीय व तृतीय स्थान वाले को क्रमशः 50 हजार नगद व 25 हजार नगद पुरस्कार तथा 80 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी। 4 से 10वें स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1100/- नगद तथा 50 प्रतिशत छात्रवृति प्रदान की जाएगी। 11वें से 25वें स्थान तक के विद्यार्थियों को 500/- नगद व 30 प्रतिशत छात्रवृति दी जाएगी। परीक्षा में भाग लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी 9145828080 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा अभिप्रेरणा करियर इंस्‍टीट्यूट में 10 बजे से 6 बजे तक आकर फॉर्म भर सकते है।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=
Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles