Sunday, May 5, 2024
Hometrending67वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में हुआ आगाज

67वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में हुआ आगाज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राज्य स्तरीय सीनियर महिला व पुरूष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ आज डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में हुआ। राजस्थान के प्रत्येक जिले से महिला व पुरूष की टीमें इसमें भाग ले रही है। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, ऑयल इण्डिया, सीआरपीएफ तथा अन्य सर्विसेज टीमें भी शामिल हो रही है। सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में लगभग 800 खिलाड़ी भाग लेंगे तथा 6 तारीख को इसका समापन होगा।

मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बताया कि खेल से जीवन में आवश्यक बदलाव लाया जा सकता है, इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इस प्रतियोगिता में पुरा सहयोग किया जायेगा।

इस अवसर पर बीकानेर वॉलीबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि पुरे राज्य स्तर का आयोजन बीकानेर को मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है, बीकानेर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जावेगा।

इस अवसर पर राजस्थान की महिला जुनियर नेशलन विजेता टीम व जुनियर पुरूष रजत विजेता टीम तथा नेशनल गेम्स में महिला टीम द्वारा कांस्य पदक जीतने पर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में बसंत सिंह मान, नरेश सांगवा, किशोर सिंह, शिवनारायण, महावीर प्रसाद, अब्दुल सलाम व रामप्रसाद टेलर ने राजस्थान वॉलीबॉल एसोसिएशन की तरफ से प्रतिनिधित्व किया।

बीकानेर वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव गणेश जाखड़ द्वारा सभी मेहमानों का शॉल व साफा पहनाकार स्वागत किया तथा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular