Monday, April 7, 2025
Hometrendingबीकानेर में थम नहीं रही चोरी की वारदातें, एक और घर को...

बीकानेर में थम नहीं रही चोरी की वारदातें, एक और घर को बनाया निशाना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। सर्दी की दस्‍तक के साथ ही वारदातों में और इजाफा हो रहा है। चोर खुलेतौर पर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इसी बीच, गंगाशहर थाना क्षेत्र के एक मकान में चोरी का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार, किरण चंद पुत्र माणक चंद डागा निवासी डागा गली पुरानी लाइन गंगाशहर ने रिपोर्ट दी है कि मेरे काकोसा का बेटा विनोद गोहाटी आसाम में रहता है। जिनका मकान शंकर माली पांचसात दिनों में एक बार संभालता है। उक्‍त मकान से कोई अज्ञात व्‍यक्ति चांदी का सामान व साि‍ड़यां चुरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular