








बीकानेर Abhayindia.com वरिष्ठ पत्रकार एवं जनसंपर्ककर्मी शिवकुमार सोनी की जीवनसंगिनी लक्ष्मी देवी सोनी का स्वर्गवास शुक्रवार को हो गया। श्रीमती लक्ष्मी के पार्थिव देह की अन्त्येष्टि शुक्रवार को ही मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मुक्तिधाम में किया गया। अनेक गणमान्यों, मीडियाकर्मियों स्वर्णकार समाज द्वारा उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

स्व. सोनी फेफड़ाें में सिकुड़न (फाइब्रोसिस), पल्मोनरी लंग्स यानी फेफड़ाें की असाध्य बीमारी के कारण पिछले दो साल से आक्सीजन पर थी। शुक्रवार अलसुबह आक्सीजन मात्रा कम होने पर पीबीएम अस्पताल के श्वसन रोग विभाग के बीबीएस आईसीयू में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं नियंत्रक डा. गुंजन सोनी, विभागाध्यक्ष डा. मानक गुजरानी की देखरेख में भर्ती कराया गया था। लेकिन बीमारी की गम्भीरता की वजह से वे बचा नहीं पाए।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर के पूर्व उप प्राचार्य प्रदेश के नामी गिरामी डॉ. पीआर गुप्ता व उनके शिष्य डा गुंजन सोनी, डॉ माणक गुजरानी, डॉ, विचित्र ओझा, डॉ राजेन्द्र सौगात की टीम ने उनको बचाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन विधि के विधान के आगे वे भी नतमस्तक हो गये। श्रीमती लक्ष्मी की अन्त्येष्टि में जनसमपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक दिनेश सक्सेना, सहायक निदेशक विकास हर्ष, जनसंपर्ककर्मी राजेन्द्र जोशी, फिरोज खान, स्वतन्त्र पत्रकार रतनसिंह रघुवंशी, फोटो जर्नलिस्ट अजीज भुट्टा, बीकानेर लाइव के प्रबन्धक गोरधन सोनी, स्वर्णकार समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के हंसमुख भाई, शान्ति निवास वृद्धआश्रम की सिस्टर मेरिन आदि ने परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की।
लक्ष्मी देवी के देवलोकगमन पर डा गुंजन सोनी, डॉ मानक गुजरानी, डॉ आरएल रांका, डॉ, श्याम अग्रवाल, डॉ गौरव, जैन श्वेताम्बर खरतरगछ संघ के अध्यक्ष अजितसिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सम्भागीय अधीक्षण अभियंता बसन्त आचार्य, ज्योतिषाचार्य एसके आचार्य, श्री चिन्तामणी जैन मन्दिर प्रन्यास अध्यक्ष के निर्मल धारीवाल, जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक प्रभात गोस्वामी, पत्रकार सुरेश बोड़ा, श्याम ओझा, विमल छंगाणी, एसडीपी स्कूल के निदेशक केशव पुरोहित, इंजीनियर अशोक पारख, दयानंद स्कूल की पूर्व प्राचार्य अलका डोली पाठक, बैंक आफ बड़ौदा के पूर्व महाप्रबंधक आरके सोनी, बीके कमल आदि ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।





