Thursday, March 20, 2025
Hometrendingसरदारशहर उपचुनाव : पहले दिन हुआ एक नामांकन, पर्यवेक्षक नियुक्‍त, इधर, अवैध...

सरदारशहर उपचुनाव : पहले दिन हुआ एक नामांकन, पर्यवेक्षक नियुक्‍त, इधर, अवैध शराब व नकदी जब्‍त…

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com भारत निर्वाचन आयोग ने एक अधिसूचना जारी कर सरदाशहर (21) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उपचुनाव के लिए मतदान 5 दिसम्बर (सोमवार) को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक कराया जायेगा।

इस सम्बंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार उप निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन करने कि अन्तिम तिथि 17 नवम्बर 2022 (गुरूवार) को, नाम निर्देशनों की संवीक्षा करने की अन्तिम तिथि 18 नवम्बर 2022 (शुक्रवार) को एवं नाम वापस लेने कि अन्तिम तिथि 21 नवम्बर 2022 (सोमवार) को है। आपको बता दें कि राज्य विधान सभा में सरदारशहर (21) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचित भंवरलाल शर्मा की 9 अक्टूबर 2022 को मृत्यु हो जाने के कारण रिक्त हुआ है।

गुप्ता ने बताया कि उप चुनाव के नामांकन के पहले दिन निर्दलीय उम्मीदवार विजय पाल सिंह श्योराण का नामांकन प्राप्त हुआ है।

अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री की जब्त

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए संबंधित विभागों की टीमों ने विधानसभा क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि अब तक 71 लाख 99 हजार मूल्य की अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री जब्त की है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 55 लाख 74 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब, 2 लाख 91 हजार 600 रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ, 14 लाख से ज्यादा मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को जब्त किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

उपचुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चुरू जिले के विधानसभा क्षेत्र सरदारशहर (21) में होने वाले उप चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 3 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। गुप्ता ने बताया कि सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में आंध्र प्रदेश से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ लक्षमिशा. जी, पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में तमिलनाडु के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बंदी गंगाधर को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। इसी तरह व्यय पर्यवेक्षक के रूप में आईआरएस अधिकारी अश्विनी कुमार सिंघल को नियुक्त किया है।

उन्होंने बताया कि ये पर्यवेक्षक नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2022 (गुरूवार) से एक दिन पहले सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे। गुप्ता ने बताया कि ये पर्यवेक्षक विधानसभा क्षेत्र एवं भारत निर्वाचन आयोग के बीच कड़ी का कार्य करते हैं एवं स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाते हैं।

मुख्य निर्वाचना अधिकारी ने बताया कि इस उप चुनाव में 2 लाख 89 हजार 579 मतदाता हैं जिनमें से एक लाख 52 हजार 640 पुरूष मतदाता और एक लाख 36 हजार 935 महिला मतदाता और 4 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि इन उप चुनावों में 497 सर्विस मतदाता भी हैं। सामान्य मतदाता एवं सर्विस मतदाता मिलाकर कुल 2 लाख 90 हजार 76 मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 295 है।

सरदारशहर उपचुनाव हुआ दिलचस्‍प : भंवरलाल शर्मा के भाई ने बीजेपी से मांगा टिकट, बोले- 15 हजार से ज्‍यादा वोट से मोर बुला दूंगा…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular