Sunday, January 5, 2025
Homeबीकानेरराजकीय मुद्रणालय को बंद करने के मुद्दे पर विधायक ने मंत्री से...

राजकीय मुद्रणालय को बंद करने के मुद्दे पर विधायक ने मंत्री से की बात

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी ने गुरुवार को राजकीय मुद्रणालय भवन का अवलोकन किया। उन्होंने विभाग के मंत्री हेमसिंह भडाना से दूरभाष पर बात की तथा मुद्रणालय को बंद करने के निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। गुरुवार को ही राजकीय मुद्रणालय के कार्मिकों का एक दल विधायक सिद्धि कुमारी से मिला। उन्होंने विधायक के समक्ष मुद्रणालय को बंद किए जाने के सरकार के निर्णय को रखा तथा इस संबंध में हस्तक्षेप करने की मांग की।

इस पर विधायक सिद्धि कुमारी ने तत्काल राजकीय मुद्रणालय का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने यहां मुद्रणालय की मशीनों की स्थिति तथा इनके स्थानांतरण संबंधी अध्ययन करने आए जयपुर के दल से भी बातचीत की। इसके बाद उन्होंने मंत्री भडाना से बातचीत की तथा इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। विधायक से बातचीत के बाद मंत्री ने मुद्रणालय के कार्मिकों को शुक्रवार को जयपुर बुलाया है। जहां कार्मिक मंत्री के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे।

गौरतलब है कि राजकीय मुद्रणालय के बंद होने को लेकर कर्मचारियों में तीव्र रोष व्याप्त हो रहा है। पिछले महीने कर्मचारियों का एक शिष्टमंडल इस मुद्दे को लेकर अधिकारियों से मिलने के लिए जयपुर भी गया था, लेकिन तब मुद्रणालय को यथास्थिति में रखने के संबंध में कोई आश्वासन नहीं मिला था। अब विधायक सिद्धिकुमारी की ओर से इस मामले में दखल दिए जाने के बाद कर्मचारियों में कुछ सकारात्मक कार्रवाई होने की उम्मीद बंधी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular