बीकानेर Abhayindia.com केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर 25 जुलाई से 5 अगस्त तक दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों के लिये विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें इन लोगों के लिये कान की मशीन चश्मे विकलांगोंं के लिए कृत्रिम हाथ पैर कृत्रिम दांत, छड़ी वॉकर आदि उपलब्ध कराये जाएंगे।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बीकानेर लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं के पार्टी कार्यकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं से विस्तृत रूप से चर्चा कर दिल्ली से संवाद किया। आज के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बीकानेर में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय शिविर के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की साथ ही देते हुये आयोजित होने वाले कार्यकर्ताओं से शिविर सम्बन्धित सुझाव भी मांगे।
उन्होंने बताया सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के एडीप एवं वयोश्री योजना के तहत आयोजित होने वाले 10 दिवसीय शिविरों में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के प्रशिक्षित चिकित्सकों के द्वारा वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को चिकित्सकीय असेसमेण्ट किया जाएगा। 10 दिवसीय चलने वाला यह शिविर बीकानेर लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओं में क्रमशः कोलायत में 25 जुलाई, बज्जू खालसा 26 जुलाई, नोखा (शहरी एवं ग्रामीण) 27, 28 जुलाई, पांचू में 29 जुलाई, पूगल में 30 जुलाई, खाजूवाला में 1 अगस्त, लूणकरनसर 2 अगस्त, श्रीडंूगरगढ़ (शहरी एवं ग्रामीण) 3 अगस्त तथा बीकानेर (शहरी एवं ग्रामीण) 4, 5 अगस्त को आयोजित होंगे। इसमें सभी क्षेत्रिय कार्यकर्ता बढ-चढकर हिस्सा लेकर अपने आस-पास के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को इन शिविरों के माध्यम से जोडकर जीवन सहायक उपकरण दिलाने में मदद करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंन्द्र कुमार को धन्यवाद ज्ञापित किया।