Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर में ऑपरेशन साईबर क्लीन : हथियारों की नुमाइश करने वालों के...

बीकानेर में ऑपरेशन साईबर क्लीन : हथियारों की नुमाइश करने वालों के पीछे पड़ी पुलिस, एक और गिरफ्तारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आईजी ओमप्रकाश की ओर से चलाए जा रहे “ऑपरेशन साईबर क्लीन” अभियान के तहत बीकानेर संभाग में अब तक तीन सौ से ज्‍यादा गिरफ्तारियां हो चुकी है। कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने वालों के पुलिस पीछे ही पड़ गई है। बीकानेर एसपी योगेश यादव के निर्देशानुसार अधिकांश पुलिस थाने ऐसे मामलों में कार्रवाई के लिए पूरी तरह मुस्‍तैद नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में एक और कार्रवाई सामने आई है। यह कार्रवाई नापासर थानाप्रभारी जगदीश पांडार के नेतृत्व में की गई।

कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी राजूराम जाट 21 साल का है। राजूराम आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के ग्रुप सोपू ग्रुप का सदस्य बताया जा रहा है। हालांकि उसका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। उसने इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ पोस्ट भी शेयर की थी। पुलिस का आरोप है कि राजूराम हथियारों के साथ पोस्ट शेयर कर नवयुवकों को अपराध की ओर अग्रसर करने की कोशिश में था। ऐसे में थाना एरिया में शांति बनाए रखने के लिए उसे गिरफ्तार किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular