








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सक्रिय हुआ मानसून जमकर बरस रहा है। शनिवार को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, दौसा, सीकर, जयपुर, अलवर में जमकर मेघ बरसे। बीते 24 घंटे में राजस्थान में सबसे अधिक बारिश 80 एमएम बारिश पाली में रिकॉर्ड की गई है। इस बीच, मौसम विभाग ने रविवार को 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, रविवार को जयपुर, दौसा, अलवर, टोंक, बूंदी, कोटा, सीकर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, पाली जिलों और आसपास के क्षेत्र में बारिश हो सकती है।
विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में सीकर में 26, उदयपुर के डबोक में 20.2, बाड़मेर में 19, सीकर में 8.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.7, जोधपुर में 7.4, चूरू में 7.3, अजमेर में 7.2, जैसलमेर में 6.5, बीकानेर में 5.3, कोटा में 5.1, फलौदी में 4.8, टोंक के वनस्थली में 4.8, भीलवाड़ा में 4.7, श्रीगंगानगर में 4.7, जयपुर में 3.9 बारिश रिकार्ड की गई है।





