Saturday, May 10, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में राज्‍यसभा चुनाव : अब भाजपा विधायकों के लिए जारी हुआ...

राजस्‍थान में राज्‍यसभा चुनाव : अब भाजपा विधायकों के लिए जारी हुआ फरमान, कटारिया बोले- राजस्‍थान को धर्मशाला समझ रखा है…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में राज्यसभा चुनावों को लेकर चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच रविवार को भाजपा विधायकों के लिए भी फरमान जारी हो गया है। भाजपा ने अपने सभी विधायकों को देर शाम तक जयपुर पहुंचने का फरमान जारी किया है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को कहा कि राज्यसभा चुनावों में बड़ा तमाशा होने जा रहा है। छोटी सी चूक भारी पड़ सकती है. इसलिए पूरी सावधानी बरती जा रही है। सोमवार को भाजपा के सभी विधायक जामडोली में एक साथ होटल पहुंचेंगे। हालांकि कुछ विधायकों ने पारिवारिक व्यस्तताओं का हवाला देकर सोमवार की सुबह तक की मोहलत मांगी है। इसके साथ ही भाजपा को आरएलपी विधायकों का साथ मिलने की भी उम्मीद है।

इस बीच, नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोलते हुए कहा कि राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस के पसीने छूट रहे हैं। कटारिया ने कहा कि भाजपा प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही है। इसे बाड़ाबंदी नहीं कहा जाना चाहिए। राज्यसभा चुनाव में वोट डालने की प्रक्रिया में सतर्कता बहुत जरूरी है। छोटी सी गलती भी भारी पड़ जाती है। हम अपने विधायकों को अच्छी तरह से वोट देने की प्रक्रिया समझायेंगे और बचे हुए वक्त में उन्हें पार्टी की रीति नीति और सिद्धांत सिखाएंगे।

कटारिया ने दावा करते हुए कहा कि कई निर्दलीयों के आश्वासनों की पूर्ति नहीं हुई। अब तक सरकार उनको भरोसा देकर टरकाती रही, मगर अब वह सरकार पर ही भारी पड़ रहा है। कांग्रेस में तीनों बाहरी प्रत्याशी हैं। कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान को धर्मशाला समझ रखा है। राज्यसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व खत्म हो रहा है। अब तक एक नेता को गहलोत राज्यसभा भेज पाए हैं। यह पीड़ा विस्फोट के रूप में सामने आ सकती है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular