बीकानेर Abhayindia.com जगद्गुरु पंचम पीठाधीश्वर गोस्वामी वल्लभाचार्य महाराज के मनोरथ स्वरूप गोस्वामी बिटठल नाथजी बावाश्री के सान्निध्य में श्रीमद् वल्लभाचार्यजी के 545वें प्राकट्य महोत्सव शोभायात्रा निकलेगी तथा सर्वोत्तम यज्ञ सहित विविध कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रमों को शनिवार को दाऊजी वल्लभीय वैष्णवसृटि मार्गियों की सभा में अंतिम रूप दिया गया।
वल्लभाचार्य समुदाय की पंचम पीठ के बीकानेर के आचार्यश्री गोस्वामी बिट्ठलनाथ बावाश्री ने बताया कि 25 अप्रेल को श्री राज रतन बिहारी जी मंदिर में सुबह ग्यारह बजे सर्वोत्तम यज्ञ व 26 अप्रेल को तिलक आरती व नंदोत्सव होगा। मंगलवार 26 अप्रेल को आसानियों के चौक के गोवर्धननाथजी मंदिर से अपरान्ह तीन बजे शोभायात्रा निकलेगी, जो तेलीवाड़ा के बिट्ठलनाथ, दाऊजी मंदिर, कोटगेट होते हुए श्री राज रतन बिहारी मंदिर पहुंचेगी। रतन बिहारी मंदिर में ही शाम साढ़े छह बजे ब्रजांग बाबा का केसर स्नान एवं वचनामृत, शयन में प्रभु का मनोरथ सहित विविध कार्यक्रम होंगे। रिपोर्ट : शिवकुमार सोनी (स्वतंत्र पत्रकार)