Thursday, March 20, 2025
Hometrendingविधायक सुमित गोदारा ने किया रिडमलसर पुरोहितान (सागर) गांव से जोधपुर बायपास...

विधायक सुमित गोदारा ने किया रिडमलसर पुरोहितान (सागर) गांव से जोधपुर बायपास तक संपर्क सड़क का लोकार्पण

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रिडमलसर पुरोहितान (सागर) गांव से जोधपुर बायपास तक संपर्क सड़क का लोकार्पण विधायक सुमित गोदारा ने किया। विधायक गोदारा ने कहा कि संपर्क सड़क बनने से ग्राम वासियों को आवागमन में राहत मिलेगी। इस सड़क की ग्रामवासियों की काफी लंबे समय से मांग थी।

विधायक गोदारा ने विधायक निधि कोष से 2 लाख 70 हज़ार की लागत से सागर गांव में नैनों का बास में बनी राजकीय विधालय की चारदीवारी का भी लोकार्पण किया।

विधायक गोदारा ने ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा की विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मेरा प्रयास यही रहता है कि स्कूलों में भवन, खेल मैदान, चारदीवारी आदि बने। जिससे गांव के बच्चो को अच्छी शिक्षा मिल सके। जिससे बच्चे पढ़ लिखकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभा सके।

विधायक सुमित गोदारा ने गांव में ही नायक समाज की श्‍मशान भूमि की चारदीवारी जो तीन लाख रुपये की लागत से विधायक निधि कोष से बनाई उसका भी लोकार्पण किया। विधायक सुमित गोदारा ने ग्रामवासियों की मांग पर सर्व समाज श्‍मशान भूमि में कमरे व जलहोध के लिये 4 लाख 95 हज़ार की विधायक कोष से अनुशंसा की। इस दौरान विधायक गोदारा के साथ सागर सरपंच रामदयाल गोदारा, उपसरपंच गीता देवी नायक, गणेश नैन सहित अन्‍य भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।

राजस्‍थान : खुलने वाला है तबादलों का पिटारा, इन अफसरों का लगेगा नंबर, विधायकों-मंत्रियों की चलेगी…

बिजली संबंधी शिकायतों के लिए बीकेईएसएल ने जारी किए नम्बर

राजस्‍थान : मकान बनाने वालों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब इस साइज के भूखंडधारकों को फ्रंट सैटबेक नहीं…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular