Tuesday, May 13, 2025
Hometrendingबीकानेर में महिला के मर्डर के मामले में तीन जने राउंड अप,...

बीकानेर में महिला के मर्डर के मामले में तीन जने राउंड अप, सुलझ सकती है गुत्‍थी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नाल पुलिस थाना क्षेत्र के गेमनापीर रोड पर अर्द्धनिर्मित मकान के अंडरग्राउण्ड में संगीन हालातों में मिली महिला की लाश की शिनाख्त होने के बाद अब मामले की गुत्‍थी सुलझ सकती है।

थानाप्रभारी विक्रम सिंह चारण के अनुसार, मृतका की पहचान पंडित धर्म कांटा, अहमदी मस्जिद के पास प्रताप बस्ती की रहने वाली निशा नायक के रूप में हुई है। मृतका का ससुराल नागौर में है। इस वारदात में अब अहम सुराग जुटा लिया है। जल्द ही वारदात का राजफाश कर दिया जाएगा। मामले में संदिग्ध के रूप में मृतका के पति सहित दोतीन जनों को राउण्डअप किया है। उनसे पूछताछ चल रही है। आपको बता दें कि किन्हीं अज्ञात हत्यारों ने महिला की निर्ममता से हत्या कर दी और लाश को गेमनापीर रोड़ के एक अर्द्धनिर्मित मकान के अंडरग्राउंड में फेंक दिया। मृतका की शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ पा रही थी। लेकिन रविवार को पुलिस ने पुख्ता तौर पर पता लगा लिया कि मृतका निशा नायक थी।

बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में थम नहीं रहा जमीन विवाद, एक और एफआईआर दर्ज

विधायक अमीन का विधानसभा में सामने आया दर्द, बोले- 99 प्रतिशत वोटिंग के बाद भी मुस्लिम को नहीं….

बीकानेर : बाज नहीं आ रहे मिलावटखोर, चाय, दूध व घी के लिए नमूने…

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular