बीकानेर Abhayindia.com गांधीधाम गुडस ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने राजस्थान सरकार से कोयले में हो रही मिलावट को रोकने की मांग की है।
एसोसिएशन की ओर से सरकार को भेजे गए ज्ञापन में बताया गया है कि गांधीधाम, कांडला, मुंद्रा और टूना (गुजरात) से प्रतिदिन कोयला संपूर्ण उत्तर भारत में जाता है जिसका सड़क रास्ता राजस्थान होकर है और अलग–अलग दिनों में वाहन निकलते हैं। हमारी संस्था को ट्रांसपोर्टर और कोयला व्यापारियों दवारा मौखिक एवं लिखित शिकायतें आ रही है, जिसमें राजस्थान के कई जगह पर कोयले में मिक्सिंग करने वाले तत्वों दवारा अवैध बाड़े बनाकर गाड़ी चालक को लोभ व लालच देकर आयाती कोयले में भूसी, बजरी, मिटटी मिलाने का अवैध कार्य कर रहे हैं। इससे कोयला मांगने वाले व्यापारियों को व्यापार में बहुत भारी नुकसान हो रहा है। गांधीधाम से राजस्थान तक कोयले में मिक्सिंग का कार्य खुलेआम बिना किसी खौफ के भारी मात्रा में हो रहा है। इससे कोयले की आवाजाही करने वाले ट्रांसपोर्टर व गाड़ी मालिकों के व्यापार पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। राजस्थान के विभिन्न जिलों में कोयले की मिक्सिंग हाइवे की होटलों पर बाड़े बनाकर असामाजिक तत्व गोरखधंधा कर रहे हैं। एसोसिएशन ने ऐसे भ्रामक और मिक्सिंग करने वाले तत्वों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है।
बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में थम नहीं रहा जमीन विवाद, एक और एफआईआर दर्ज
विधायक अमीन का विधानसभा में सामने आया दर्द, बोले- 99 प्रतिशत वोटिंग के बाद भी मुस्लिम को नहीं….
बीकानेर : बाज नहीं आ रहे मिलावटखोर, चाय, दूध व घी के लिए नमूने…