Sunday, December 1, 2024
Hometrendingरामेश्‍वर डूडी ने दिखाई ताकत, अब मंत्री डॉ. कल्‍ला की बारी...

रामेश्‍वर डूडी ने दिखाई ताकत, अब मंत्री डॉ. कल्‍ला की बारी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com प्रदेश की गहलोत सरकार ने आख्रिरकार राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा खोलते हुए 44 बोर्ड, निगम और आयोगों में 58 नेताओं को राजनीतिक नियुक्तियां दी हैं। निर्दलीय विधायक महादेव सिंह खंडेला को किसान आयोग का अध्यक्ष बनाया है। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान को बीसूका उपाध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है। रामेश्‍वर डूडी के निकटस्‍थ बीकानेर के दो नेताओं को भी नियुक्तियों में तरजीह मिली है। इनमें मदनगोपाल मेघवाल को डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन का अध्‍यक्ष तथा महेन्‍द्र गहलोत को केश कला बोर्ड का अध्‍यक्ष बनाया गया है। वहीं, कभी डूडी के खास रहे लक्ष्‍मण कडवासरा को भूदान यज्ञ बोर्ड का अध्‍यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही डूडी ने अपनी ताकत भी दिखा दी है। अब यूआईटी अध्‍यक्ष पर नियुक्ति को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला को अपनी ताकत दिखानी होगी। यूआईटी अध्‍यक्ष पद पर भी जल्‍द ही नियुक्ति होनी है।आपको बता दें कि कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत, राजकुमार किराडू, हारून राठौड, जिया उर रहमान आरिफ, मकसूूद अहमद भी बोर्ड और आयोगों में नियुक्तियों के दावेदार माने जाते हैं। लेकिन, देर रात आई लिस्‍ट में ये नाम शामिल नहीं हुए। माना जा रहा है कि दूसरी सूची में इनकी उम्‍मीदें पूरी हो सकती है।

आपको बता दें कि सीएम गहलोत के नजदीकी धर्मेंद्र राठौड़ को आरटीडीसी और पुखराज पाराशर को जन अभाव अभियोग निराकरण समिति का अध्यक्ष बनाया है। बसपा से कांग्रेस में आने वाले विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना को देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष, दीपचंद खैरिया को किसान आयोग उपाध्यक्ष और लाखन मीणा को डांग विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है। प्रियंका गांधी के साथ यूपी में सह प्रभारी सचिव धीरज गुर्जर और जुबेर खान को भी बड़े पद दिए है। धीरज गुर्जर को स्टेट सीड कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष और जुबेर खान को मेवात क्षेत्रीय विकास बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

इन 11 विधायकों को राजनीतिक नियुक्तियां

महादेव खंडेला, दीपचंद खैरिया, रफीक खान, खिलाड़ी बैरवा, मेवाराम जैन, हाकम अली खान, लाखन मीणा, जोगिंदर अवाना, कृष्णा पूनिया, लक्ष्मण मीणा, रमिला खड़िया।

कौन बनेगा बीकानेर यूआईटी का अध्‍यक्ष? दावेदारों में रेस तेज, मंत्री डॉ. कल्‍ला की प्रतिष्‍ठा लगी…

रीट पर रार जारी : नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा- 4 महीने लगे, चाहे 6 महीने, सरकार गिराकर छोड़ेंगे…

राजस्‍थान विधानसभा का बजट सत्र 9 से, एक दर्जन से ज्यादा विधेयक लेकर आएगी सरकार…

बीकानेर : दस सोनोग्राफी केन्द्रों का निरीक्षण, जिले में अब तक 27 केंद्रों का निरीक्षण…

डॉ. किरोड़ी मीणा ने कहा- रीट में हुए भ्रष्टाचार से बेरोजगारों के पैसे डूब गए, मैं करूंगा दिलवाने की कोशिश

बीकानेर : विधि प्रतियोगी परीक्षार्थियों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग, संभागीय आयुक्त की पहल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular