Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingपूर्व न्‍यायाधीश एवं सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉ. किराडू ने निशुल्‍क विधिक...

पूर्व न्‍यायाधीश एवं सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉ. किराडू ने निशुल्‍क विधिक परामर्श का उठाया बीड़ा, 26 जनवरी को…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पूर्व न्‍यायाधीश एवं सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉ. लक्ष्‍मण दत्‍त किराडू बीकानेर मुख्‍यालय पर सर्व समाज के उत्‍थान व उन्‍नति तथा उन्‍हें सामाजिक सेवा भाव से नि:शुल्‍क विधिक परामर्श व सहायता देने का बीड़ा उठाया है। इसकी शुरूआत वे 26 जनवरी के अवसर पर लॉ चैम्‍बर किराडू एंड एसोसिएटस का शुभारंभ सर्व समाज के गणमान्‍य एवं प्रतिष्ठित नागरिकों के आतिथ्‍य में करने जा रहे हैं। डॉ. किराडू ने इसके लिए मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी में अपनी मां गीता देवी के नाम से निर्मित गीता आश्रम में 20 गुणा 40 फीट का हाल बनाया है। इसमें बीते सौ वर्षों से भी अधिक (1914 से 2021) तक की निर्णय पुस्‍तकों का सुविधा मिल सकेगी।

सर्व समाज के सभी लोगों को न्‍याय मिले इसके लिए ए टू जेड समस्‍या समाधान समिति बनाई गई है। समिति के डॉ. शिवराम झांझडिया व रामकुमार व्‍यास ने बताया कि पूर्व न्‍यायाधीश डॉ. किराडू गणतंत्र दिवस पर लॉ चैम्‍बर की शुरूआत करने जा रहे हैं। इससे बीकानेर के युवा वकीलों को सामाजिक कार्य के सरोकार में कार्य करने व सीखने के साथसाथ सर्व समाज को घरघर न्‍याय पहुंचाने का स्‍वर्णिम अवसर मिल सकेगा। आपको बता दें कि पूर्व न्‍यायाधीश डॉ. किराडू अपने सौम्‍य और सरल स्‍वभाव के लिए जाने जाते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular