








बीकानेर Abhayindia.com नेशनल हाइवे-15 स्थित करमीसर फांटा पुरानी चुंगी चौकी में सड़क के ऊपर ट्रक मरम्मत करने व सड़क पर ही बजरी, कंकर व ईंट के ट्रैक्टर व ट्रक भरे हुए खड़े होने के कारण आमजन को आवागमन में हो रही परेशानी व हो रही दुघर्टनाओं के मामले को लेकर पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी आगामी 6 जनवरी को कचहरी परिसर में धरने पर बैठेंगे। इससे पहले पूर्व मंत्री भाटी ने उक्त धरना मुख्य सड़क करमीसर फांटा पर देने का ऐलान किया था, लेकिन अब धरने का स्थान बदल दिया गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री भाटी अबकी बार इस मामले को लेकर स्थायी हल चाहते है। लिहाजा वे धरने को लेकर भी अडिग नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री भाटी इस मामले को लेकर पूर्व में भी प्रशासन को धरने की चेतावनी कई बार दे चुके है। उन्होंने जब–जब चेतावनी दी, तब–तब प्रशासन ने कुछ दिन में ही मौके पर आनन–फानन में कार्रवाई शुरू कर दी। लेकिन, कुछ ही दिनों में हालात पहले जैसे ही हो गए। बीते वर्षों में ऐसी स्थितियां एक–दो बार नहीं, बल्कि कई बार हो चुकी है। बहरहाल, पूर्व मंत्री भाटी की चेतावनी के बाद प्रशासन स्तर पर इस मामले को लेकर हलचल होनी स्वाभाविक है। यहां आपको यह भी बता दें कि बीकानेर में मुरलीधर व्यास कॉलोनी से सटते करमीसर फांटा पर लंबे समय से यातायात व्यवस्था खस्ताहाल है। इस इलाके में अधिकांश दुकानें मोटर मैकेनिक, मोटरपार्टस, ट्रांसपोर्ट की हैं। जबकि कई साल पहले यूआईटी ने इन व्यवसायियों के लिए बीछवाल में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित कर दिया था। इसके बावजूद अब भी यहां पूरा मार्केट सजा हुआ है। भारी वाहनों का यहां दिनभर जमावड़ा रहता है। इस फांटे से महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी तक के मार्ग पर कई सड़क हादसे हो चुके हैं। हादसों में कई लोगों की जानें भी जा चुकी है।





