








बीकानेरAbhayindia.com हेल्थ केयर ऑन कॉल एवं हेल्थ कॉर्नर के संयुक्त तत्वावधान में करमीसर स्थित सामुदायिक भवन में रविवार सुबह 11 बजे से 1 बजे तक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।
शिविर में डॉ.पूनम भार्गव डॉ.रित्विक अग्रवाल डॉ.जितेंद्र आचार्य डॉ.मोनिका रंगा डॉ.सुधांशु व्यास अपनी सेवाएं देंगे संस्था के सचिव मोहित कुमार तंवर ने बताया कि परामर्श के साथ-साथ थायराइड, शुगर, बीपी हिमोग्लोबीन और मूत्र जांच भी निशुल्क की जाएगी।





