







बीकानेरAbhayindia.com राज्य स्तरीय जूनियर बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता सार्दुल क्लब मैदान में शुक्रवार को शुरू हुई। बीकानेर में पहली बार हो इस प्रतियोगिता का शुभारंभ डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने ओपनिंग बॉस्केट कर किया। इस दौरान डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि एक खिलाड़ी स्वयं के साथ साथ समाज व राष्ट्र के निर्माण में सामान्य बालक की अपेक्षा अधिक सक्षम होता है। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय बॉस्केट बॉल खिलाड़ी के अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय गोल्फर भी हैं।
आयोजन समिति सचिव एवं जिला बॉस्केटबॉल संघ अध्यक्ष दुर्गा सिंह शेखावत ने कहा कि यह पहला मौका है जब जूनियर बॉस्केट बॉल स्टेट लेवल प्रतियोगिता बीकानेर में आयोजित हो रही है। इससे पहले 1993 में सीनियर वर्ग की स्टेट लेवल प्रतियोगिता बीकानेर में हुई थी। प्रदेश के खिलाडयि़ों के उत्साहवर्धन की ओर एक सकारात्मक प्रयास किया है। संघ सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि तीन दिवसीय आयोजन सभी सीनियर व जूनियर खिलाडिय़ों के सहयोग से पूरा होगा।
प्रतियोगिता के पहले दिन 18 मैच हुए। बालक वर्ग में पाली ने चूरू को 33/9, जोधपुर ने बूंदी को 41/2, राजसमंद ने धौलपुर को 45/42, सिरोही ने झालावाड़ को 51/20, जालोर ने हनुमानगढ़ को 47/43, बारां ने टोंक को 44/39, अजमेर ने अलवर को 68/48, जैसलमेर ने झुंझुनूं को 46/22, बाड़मेर ने बीकानेर को 50/48, श्रीगंगानगर ने चित्तौडग़ढ़ को 46/22 से हराया। वहीं बालिका वर्ग में हनुमानगढ़ ने जोधपुर को 26/10, सिरोही ने नागौर को 37/27, अलवर ने पाली को 27/5, सीकर ने जयपुर को 47/44, टोंक ने चित्तौडग़ढ़ को 32/31, भीलवाड़ा ने अजमेर को 37/10 से हराया।
पुष्पेंद्र सिंह, तेज अरोड़ा, हनुमान सिंह, जीवराज सिंह कुमास, उद्योगपति रामरतन धारणिया, रिंकू यादव, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी उदय सिंह पीरकामडिय़ा, देवीसिंह आदि मौजूद रहे। इस दौरान शिवकुमार तिवारी, आनंद सिंह राजवी, अरिदमन सिंह, सुनील चौधरी, अनिल तंवर, मनोज तिवारी, महावीर सिंह, भगवान सिंह, शिवकुमार दाधीच, भैरूं रतन पुरोहित, नरेंद्र, यश, रघुवीर सिंह व दिलीप विश्नोई आदि ने भागीदारी निभाई।



