







जयपुर Abhayindia.com कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ 12 दिसम्बर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाली महारैली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आना तय है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का प्रोग्राम अभी फाइनल नहीं हुआ है।
रैली की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनिया गांधी के आने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इसका जवाब अजय माकन देंगे। इसके बाद अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के रैली में आने के बारे में सूचना कल सुबह ही मिल पाएगी। राहुल गांधी और सभी बड़े नेता कल रैली में शामिल होंगे।
इधर, महारैली में शामिल होने के लिए प्रदेशभर के जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर पहुंच रहे हैं। महारैली में ज्यादा से ज्यादा भीड जुटाने के लिए नेताओं में होड मची हुई है।



