







जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी अब सताने लगी है। प्रदेश के आठ शहर ऐसे हैं जो जम्मू और शिमला से भी ज्यादा ठंडे हैं। फतेहपुर में पारा आज माइनस 1.4 डिग्री पहुंच गया है। इसके अलावा सीकर, चूरू, नागौर, चित्तौड़गढ़ में बीती रात न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। जबकि, जम्मू में आज न्यूनतम तापमान 6.7 और शिमला में 6 डिग्री सेल्सियस है। फतेहपुर में पारा माइनस में जाने के बाद खेतों में खड़ी फसलों पर बर्फ की हल्की परत जम गई। गाड़ियों के शीशे और घरों के बाहर खुले में रखा पानी पर भी हल्की बर्फ जम गई।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 8 शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज हुआ। इसमें शेखावाटी के चूरू, सीकर, झुंझुनूं के अलावा अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़ जिले भी शामिल है। विभाग के अनुसार, अगले एक–दो दिन में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू जिलों में उत्तरी हवाओं का असर देखने को मिलेगा, जिससे रात के साथ–साथ दिन भी ठंडे होंगे और तापमान में गिरावट होगी।



