








बीकानेर Abhayindia.com राजकीय माध्यमिक विद्यालय सादुलगंज बीकानेर में राज्य सरकार की बालिका शिक्षा को बढावा देने वाली महत्वपूर्ण योजना नि:शुल्क साइकिल वितरण के तहत साइकिल वितरण किया गया। शाला के शारीरिक शिक्षक राजेन्द्र व्यास ने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (एडीईओ) सुनील बोड़ा तथा विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद मनोज विश्नोई रहे।
एडीईओ बोड़ा ने छात्राओं को आगे की शिक्षा निरंतर चालू रखने के लिए मार्गदर्शन दिया। साथ ही कहा कि राज्य सरकार छात्राओं को उच्च शिक्षित करने के लिए दृढ संकल्पित है और हर स्तर पर बालिकाओं को प्रोत्साहित करती है तथा विभाग की तरफ से हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
वार्ड पार्षद मनोज विश्नोई ने बताया बालिकाओं के शिक्षित होने से ही समाज और देश शिक्षित हो सकता है। देश का मान–सम्मान बढाने और देश के विकास मे महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए बालिकाओं का शिक्षित होना अति आवश्यक हैं। अतिथियों का शाला प्रधानाध्यापक दिनेश आचार्य ने स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के सदस्य एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे।





