बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा (आरएएस) 27 अक्टूबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए 70 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। इनमें 22 राजकीय एवं 48 अराजकीय परीक्षा केन्द्र हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) तथा परीक्षा समन्वयक अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 21 हजार 276 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए 14 सतर्कता दल (उडऩदस्ता) एवं 14 उप समन्वयक दल गठित किए गए हैं। इसी प्रकार राजकीय केन्द्रों के लिए 22 तथा अराजकीय केन्द्रों के लिए 96 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नंबर 0151-2226031 हैं। उन्होंने बताया कि उप विधि परामर्शी नटवरलाल आचार्य नियंत्रण कक्ष प्रभारी होंगे।
केन्द्राधीक्षकों की बैठक…
परीक्षा की तैयारियों से संबंधित बैठक सोमवार को आयोजित हुई। इसमें केन्द्राधीक्षक और उप समन्वयक मौजूद रहे। अतिरिक्त कलक्टर(नगर) एवं परीक्षा समन्वयक शर्मा ने कहा कि केन्द्राधीक्षक एवं उप समन्वयक परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लें एवं परीक्षा के दौरान इनकी शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जाए। किसी भी स्तर पर की गई लापरवाही असहनीय होगी। वरिष्ठ लेखाधिकारी राजेन्द्र खत्री ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी, वाहन एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था एवं कोविड एडवाइजरी की पालना से संबंधित चर्चा की गई।