Sunday, November 24, 2024
Homeबीकानेरचोरों के 'सीजन' में खाकी की लेटलतीफी आमजन पर भारी

चोरों के ‘सीजन’ में खाकी की लेटलतीफी आमजन पर भारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सर्द रातें आते ही शहर में चोरों की मौज बन जाती है। वे अमूमन हर दिन कहीं न कहीं धावा बोलकर माल बटोर ले जाते है। इस पर पुलिस महकमे की लेटलतीफी उनके लिए ‘सोने पर सुहागा’ का काम कर जाती है। ताजा मामला गगाशहर पुलिस थाने से जुड़ा हुआ है। थाना इलाके के धरणीधर मंदिर क्षेत्र में स्थित सीताराम पुरोहित के बंद मकान में चोरों ने संभवत: सोमवार रात धावा बोल दिया। मंगलवार रात करीब आठ बजे इसी क्षेत्र में रहने वाले नगर निगम के उपमहापौर अशोक आचार्य को उक्त घटना का पता चला तो उन्होंने गंगाशहर पुलिस थाने को तत्काल सूचना कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचने का आश्वासन भी दे दिया, लेकिन वो पहुंची बुधवार सुबह करीब नौ बजे। यानी घटना की सूचना मिलने के करीब 12 घंटे बाद पुलिस हरकत में आई। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस कितनी चुस्त-दुरुस्त है। बहरहाल, चोरों ने सीताराम पुरोहित के घर से लगभग बीस हजार रुपए की नगदी, एक एलईडी टीवी सहित कई अन्य सामान उड़ा लिया है। अब देखना यह है कि पुलिस कब उनके गिरेबां तक अपने हाथ डाल पाती है। गौरतलब यह है कि पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने पिछले दिनों चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर थानाप्रभारियों को रात्रि गश्त प्रभावी रूप से करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसका असर कहीं भी नजर नहीं आ रहा। चोरों की धमा-चौकड़ी बदस्तूर जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular