Wednesday, November 20, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : वर्क प्रोसेस आगे बढाने के लिए ठेकेदार से रिश्‍वत लेते...

राजस्‍थान : वर्क प्रोसेस आगे बढाने के लिए ठेकेदार से रिश्‍वत लेते अकाउंटेंट गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जोधपुर Abhayindia.com भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) स्पेशल यूनिट जोधपुर ने डीआरएम ऑफिस के एक अकाउंटेंट को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। अकाउंटेंट ने सॉफ्टवेयर कंपनी के ठेकेदार को उसका वर्क प्रोसेस आगे बढाने के एवज में यह रिश्वत मांगी थी। एसीबी ने अकाउंटेंट विजय कुमार गुप्ता को उसके कार्यालय कक्ष में रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एसीबी के एएसपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित के अनुसार, टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज हुई थी। इस पर परिवादी को कार्यालय में संपर्क करने को कहा गया। परिवादी ने कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दी। शिकायत का सत्यापन कर अकाउंटेंट को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया।

गुटखे खाने से छोटे हुए मुँह व सड़क दुर्घटना में कुरूप हुए चेहरों का पुनःनिर्माण के विशेषज्ञ डॉ बी लकपथी की सेवाएं डी.टी.एम. में

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के रानी बाजार स्थित डॉ. तनवीर मालावत अस्‍पताल (DTM) में विशेष चिकित्‍सकों की सेवाओं के क्रम में एक और विशेषज्ञ चिकित्‍सक की सेवाएं भी मिलने जा रही है। इसी क्रम में डॉ. तनवीर मालावत अस्‍पताल चिकित्सा के क्षेत्र में बेल्जियम एवं फ्रांस से प्रशिक्षित मेक्सिक्लो फेशियल सर्जन डॉ. बी. लकपथी की सेवाएं अपने परिसर में 18 अक्टूबर को देने जा रही है। डॉ. बी. लकपथी बेल्जियम से फेशियल प्‍लास्टिक एंड ऑर्थोगैथिक सर्जरी में फेलोशिप एवं फ्रांस से सिर और गर्दन का कैंसर, पुनर्निर्माण सर्जरी में फेलोशिप कर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। डॉ. लकपथी ईएसआईसीडीएस और अस्‍पताल दिल्‍ली के पूर्व सहायक प्रोफेसर रह चुके है। बीकानेर व आसपास के क्षेत्र में पान-पराग, गुटखे, सुपारी खाने से मुँह का छोटा हो जाना एक आम बात है तथा बड़ी संख्या में लोग इस समस्या से ग्रस्त है और इससे खाने-पीने में बहुत दिक्कत होती है। डॉ. लकपथी इसके उपचार के एक अनुभवी चिकित्सक है। डॉ. लकपथी सड़क दुर्घटना में टूटे-फूटे, कुरूप हुए चेहरे व जबड़े का उपचार व पुनःनिर्माण, खर्राटों का ऑपरेशन से पुख्ता इलाज, मुँह व जबड़े के कैंसर का ऑपरेशन से उपचार, टेड़े-मेढे नाक को ऑपरेशन से सुन्दर बनाने, टेड़े-मेढे दांतों को सुन्दर बनाने के उपचार, अकल जाड़ व फंसे हुए दांतों को निकलने के, बचपन से कटे होंठो को ऑपरेशन से ठीक करने, टीएमजे जॉइंट के टूट-फुट व जड़ को तोड़ने के, जबड़े के आगे पीछे को ठीक करने के , ब्लैक फंगस से नष्ट हुए मेग्ज़िला को ऑपरेशन से ठीक करने के एक सिद्ध हस्त चिकित्सक है। प्रबंधक डॉ मोनिका नैन ने बताया की डॉ लकपथी की सेवाओं को जल्द ही नियमित किया जायेगा।

बीकानेर : डाकघरों में आधार एनरोलमेंट एवं अपडेशन का 14 को होगा विशेष कार्य

बीकानेर Abhayindia.com डाक विभाग की ओर से 11 अक्‍टूबर से 17 अक्‍टूबर तक राष्‍ट्रीय डाक सप्‍ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत 14 अक्‍टूबर को व्‍यवसाय विकास दिवस पर बीकानेर मंडल में आधार एनरोलमेंट एवं अपडेशन के तीन विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा अन्‍य सभी डाकघर के आधार सेंटरों में अधिकाधिक आधार कार्य किया जाएगा। डाक अधीक्षक बीकानेर के अनुसार इन डाकघरों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं, देखें सूची…

Dakghar Bikaner
Dakghar Bikaner

बीकानेर : अब होगा घर-घर सर्वे, बढ़ाई जाएगी एन्टी लार्वल गतिविधियां…

बीकानेर Abhayindia.com डेंगू का डंक परवान पर है। घर-घर बुखार है। इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रयास भी चल रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी डेंगू काबू नहीं आ रहा है। इससे बचाव के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब घर-घर जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एन्टी लार्वल गतिविधियों एवं फोगिंग का दायरा बढ़ाया जाएगा। जिले के तीनों नगरीय निकायों एवं सभी ग्राम पंचायतों में जागरूकता की गतिविधियां संचालित होंगी। पीबीएम प्रशासन द्वारा डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों के लिए नया वार्ड शुरू किया जाएगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को जिले में डेंगू की स्थिति की समीक्षा के लिए कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में एंटी लार्वा एक्टिविटी, कीटाणु नाशक स्प्रे छिड़काव व फोगिंग की गति बढ़ाई जाए तथा आमजन को भी घरों में विशेष सतर्कता रखने के लिए जागरूक किया जाए। शहर के प्रत्येक क्षेत्र में फोगिंग सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम की ओर से 2 फोगिंग मशीनें, अस्थाई रूप से कार्मिकों के साथ स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द की जाएगी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा फोगिंग का कार्यक्रम निर्धारित करते हुए, इसके अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

विभाग को इसकी दैनिक रिपोर्ट भी उपलब्ध करवानी होगी। उन्होंने कहा कि निगम और नगरीय निकाय यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी क्षेत्र में पानी रुका हुआ नहीं रहे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू से बचाव से सम्बंधित पेम्पलेट्स घर-घर वितरित करवाए जाएं। यह कार्य सीएचए के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से करवाया जाए। इस दौरान सीएचए आमजन को एंटी लार्वल गतिविधियों के बारे में भी जागरूक करें। उन्होंने पीबीएम और जिला अस्पताल में जांच, दवाइयों और प्लेटलेट्स की उपलब्धता जानी और कहा कि पीबीएम द्वारा डेंगू और अन्य मौसमी बीमारियों के इलाज के लिए नया वार्ड प्रारम्भ किया जाए। इसमें आवश्यक स्टाफ नियुक्त करते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखें, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था में सहयोग के लिए सीएमएचओ द्वारा दस कार्मिक अस्थाई रूप से इस वार्ड में तैनात किए जाएंगे।

बैठक में उपनिदेशक (स्थानीय निकाय) ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, निगम उपायुक्त सुमन शर्मा, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ परमिंदर सिरोही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी चाहर, डॉ संजय कोचर, राजस्व अधिकारी जगमोहन हर्ष, जिला महामारी विशेषज्ञ नीलम प्रताप सिंह मौजूद रहे।

घरों में करें एंटी लार्वल गतिविधियां…

मिशन अगेंस्ट डेंगू को और गति देने के लिए आम जन को इस मुहीम से जुड़ते हुए एंटी लार्वा गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार मच्छरों की रोकथाम का सबसे प्रभावी तरीका होता है एंटीलार्वल एक्टिविटी, जिसके तहत मच्छरों को पनपने से ही रोक दिया जाता है। डेंगू व चिकनगुनिया फैलाने वाली मादा एडीज एजिप्टी मच्छर साफ पानी में अंडे देती है। अण्डों से लार्वा, फिर प्यूपा बनते हैं और 7 दिन में वयस्क मच्छर बन जाता है। खुले व ठहरे हुए पानी के ऐसे जल स्रोतों को सप्ताह में एक बार अच्छे से साफ कर दिया जाए ताकि लार्वा से मच्छर बनने ना पाए। पानी की मटकी, चरी, टंकी एवं अन्य बर्तनों को ढक कर रखा जाये, जिससे मच्छर उनमें प्रवेश कर प्रजनन न कर सकें। पानी की मटकी व पक्षियों के लिए रखे जाने वाले परिंडों को सप्ताह में एक बार खाली कर उन्हें बर्तन साफ करने वाले झामे से रगड़ कर, साफ कर व सुखाकर मच्छर के अण्डे एवं लार्वा नष्ट कर पुन: भरा जाये। कूलर, फ्रीज के पीछे की ट्रे, गमले, फूलदान इत्यादि के लिए भी यही प्रक्रिया अपनानी जानी चाहिए। इसके साथ ही छत पर रखे टूटे-फूटे सामान, कबाड़-टायर इत्यादि को हटाकर पानी इक्कठा होने से रोका जाए।

बीकानेर में 10 करोड़ की जमीन हथियाने का आरोप, सीआई सहित तीन जनों के खिलाफ केस दर्ज, एसपी के भाई…

विधायक की पुत्री का वीडियो वायरल करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर : यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में लगाए अस्थायी कोच…

रोडवेज : मृतक आश्रितों को मिली नौकरी, प्रबंधन ने जारी किए आदेश…

शिक्षा : स्कूलों में नहीं होगी दीपावली की छुट्टियां, निदेशक ने जारी किए आदेश…

बीकानेर : साकार हो रही बंगाल की संस्कृति, इस दिन होगा सिन्दुर खेला, बता रही है रिंकू मुखर्जी…

पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन अब एक सप्ताह में होगा, पुलिस थानों को एम-पासपोर्ट एप से जोड़ा

बीकानेर : डॉ. परमिंदर सिरोही अवकाश पर, डॉ. गुंजन सोनी संभालेंगे कार्यभार…

बीकानेर में अस्‍पताल के आगे से भाजपा नेता की बाइक चोरी, चोरों का बन गया पसंदीदा ठिकाना…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular