बीकानेर.कोलकाताAbhayindia.com पश्चिमी बंगाल का दुर्गा पूजा महोत्सव विश्व विख्यात है। बंगाल में शहर से लेकर गांवों तक इन दिनों दुर्गापूजा की धूम है। देशभर से बड़ी संख्या में लोग दुर्गापूजा महोत्सव देखने के लिए कोलकाता आते हैं। यहां अलग-अलग पूजा कमेटियां एक से बढ़कर एक पांडाल सजाते हैं, जिनमें दुर्गा माता की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की जाती है।
बुधवार को दुर्गा पंडालों में अष्टमी पूजन किया गया। विजया दशमी के दिन परम्परागत रूप से विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद देवी को विदा किया जाएगा, सजी-संवरी शृंगारित देवी प्रतिमाओं को नदी में विसर्जन किया जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी कोलकाता महानगर में भव्य पंडाल बनाए गए हैं, जहां पर श्रद्धालुओं का तांता लगा है।
आकर्षण का केन्द्र है स्वर्ण जडि़त देवी प्रतिमा…
कोलकाता में पूजा पंडालों में भव्य देवी प्रतिमाएं विराजमान है। इनमें मलिक परिवार की स्वर्ण जडि़त सिंहवाहिनी मां दुर्गा की प्रतिमा सभी को अपनी ओर खींचती है। कोलकाता के 39 जतिन्द्र मोहन एवेन्यू में स्वर्ण जडि़त देवी प्रतिमा को सप्तमी से तीन दिन के लिए सार्वजनिक दर्शन के लिए विराजमान किया गया है। जहां पहुंचकर श्रद्धालु देवी माता के दरबार में धोक लगा कर मन्नत मांग रहे हैं।
वहीं बांसतल्ला में संकरी गली में मां दुर्गा का भव्य पंडाल सजाया गया है। जहां पर सामाजिक कार्यकर्ता सपन बर्मन के नेतृत्व में दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है।
फोटो सकंलन : नारायण दास व्यास (कोलकाता) रिपोर्ट : रमेश बिस्सा (बीकानेर)
शिक्षा : स्कूलों में होगा दीपावली अवकाश, निदेशक ने जारी किए नए निर्देश, संगठनों ने किया था विरोध…
बीकानेर.
स्कूलों में अब दीपावली की छुट्टियां होगी। इसके लिए राज्य सरकार के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बुधवार को नए निर्देश जारी कर स्पष्टीकरण किया है। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी की ओर से जारी नए आदेश के अनुसार विद्यालयों में मध्यावधि अवकाश २९ अक्टूबर से ०७ नवंबर तक रहेगा। वहीं पंचाग मे निर्दिष्ट अवकाशों के अतिरिक्त संस्था प्रधान सत्र में दो दिवसों का अवकाश घोषित कर सकते हैं, इसमे एक मध्यावधि अवकाश से पहले और दूसरा मध्यावधि अवकाश के बाद किया जा सकेगा। अवकाश के दिनों का चयन करते समय यह ध्यान रखा जाए कि महत्वपूर्ण विद्यालयी कार्यक्रम अप्रभावित रहे। शैक्षिक सम्मेलन कोरोना की गाईड लाइन के तहत जिला प्रशासन की अनुमति बाद जारी होने वाले शिविरा पंचाग के अनुसार किए जा सकेंगे। निदेशक ने संयुक्त निदेशकों, जिला शिक्षा अधिकारियों, पीईईओ एवं समस्त संस्था प्रधानों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
संगठनों में था रोष…
इस बार दीपावली पर मध्यावधि अवकाश निरस्त करने के निर्देश के बाद शिक्षक संगठनों ने कड़ा एतराज जताया था, इसको देखते हुए राज्य सरकार ने अपना निर्णय बदल दिया है। गौरतलब है कि मंगलवार को ही शिक्षा विभाग ने इस बार मध्यावधि अवकाश नहीं करने के निर्देश जारी किए थे।
बीकानेर : दुर्गाष्टमी पर हुआ विशेष पूजन, बंगाली मंदिर पहुंची विधायक सिद्धि कुमारी का हुआ अभिनंदन…
बीकानेर.
शारदीय नवरात्रा में बुधवार को दुर्गाष्टमी का पर्व मनाया गया। मंदिरों में विशेष अनुष्ठान हुए, तो घरों में भी कन्या पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया। जयपुर रोड स्थित वैष्णोधाम मंदिर में कन्या पूजन किया गया। नत्थूसर गेट स्थित आशापुरा माताजी मंदिर में विशेष शृंगार पूजन किया गया। वहीं नत्थूसर गेट बाहर स्थित त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में विशेष पूजन किया गया। मंदिर में गुरुवार को कन्याओं का पूजन किया जाएगा।
दुर्गापूजा महोत्सव परवान पर…
बंगाल की तर्ज पर बीकानेर शहर में भी दुर्गापूजा महोत्सव की धूम है। कई स्थानों पर देवी प्रतिमा स्थपित की गई है। मोहता चौक, रत्ताणी व्यास चौक, नत्थूसर गेट, बेनीसर बारी, चौथानी ओझा चौक के अलावा रानी बाजार में चौपड़ा कटला के पीछे स्थित प्राचीन बंगाली मंदिर में दुर्गापूजा महोत्सव के बुधवार को अष्टमी पूजन किया गया।
विधायक का सम्मान
अष्टमी पूजन के मौके पर बंगाली मंदिर में अष्टमी पूजन के मौके पर पहुंची पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी का बीकानेर बंगाली संस्थान की ओर से अभिनंदन किया गया। इस दौरान उप महपौर राजेन्द्र पंवार भी मौजूद रहे। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी ने बीकानेर में बीते ७५ साल से निवास कर रहे बंग समाज के इतिहास पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष ने विधायक कोटे से मंदिर भवन का जीर्णोद्वार कराने का आग्रह किया। अध्यक्ष ने विधायक के समक्ष रोष जाहिर करते हुए कहा कि मंदिर परिसर के समीप ही कूड़ा-कचरा डाला जा रहा है, इससे हर समय गंदगी रहती है। मंदिर परिसर में सरकारी स्कूल भी संचालित है। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बबलू कुमार पुरकैत, सचिव समीर कांति पाल, कोषाध्यक्ष रिंकू मुखर्जी, अेली घोषाल, संध्या मुखर्जी, पुलक मुखर्जी, राजेश पाडुई, बिश्वजीत घोषाल, सुजॉय आश, संदीप शाह, भानु बनर्जी आदि मौजूद रहे।