अभय इंडिया डेस्क.
जयपुर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि निगम में संविदा पर कार्यरत एक कम्प्यूटर ऑपरेटर ने सरकारी खजाने से लाखों रुपए का गबन कर दिया। आरोपी कर्मचारी राकेश कुमार ने यह कारगुजारी पासवर्ड चुराकर की। अब विभाग ने इस शातिर कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि निगम जयपुर के अतिरिक्त निदेशक नरेश कुमार ने मामला दर्ज कराया है कि विभाग में संविदा पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर आरोपी राकेश कुमार ने पासवर्ड चुराकर यह गबन किया। पुलिस के अनुसार आरोपी राकेश कुमार ने बांसवाड़ा जोन और बीकानेर जोन के नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) अकांउट के पासवर्ड चुरा लिए। आरोपी नरेश कुमार ने एनपीएस अकांउट से एनएसडीएल के तहत पहले गलत तरीक से बीमाधारकों और पेंशनधारियों के अकाउंट में जरूरत से ज्यादा लाखों की राशि डाल दी। बाद में इस राशि को ईआरएम के जरिए खुद के एसबीआई अकाउंट में डाल लिया, जबकि यह राशि ईआरएम के जरिए विभाग के ही अकाउंट में आनी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी राकेश ने गबन करते हुए पहले 29 लाख रुपए अपने अकाउंट में जमा कर लिए, जिसकी भनक किसी को भी नहीं लगी। आरोपी गत तीन वर्षोंे से यहां संविदा पर नौकरी कर रहा है। राकेश जयपुर जिले के आंधी गांव का रहने वाला है।
पासवर्ड चुराकर किया लाखों का गबन
- Advertisment -