




बीकानेर Abhayindia.com उत्थानएवर फाउंडेशन समाज में जनजागृति लाने के लिए प्रयासरत है। फाउंडर गोविंद भादू ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि उत्थानएवर फाउंडेशन समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहा है, उत्थानएवर फाउंडेशन व्यक्तिगत विकास से सामाजिक विकास की संकल्पना पर कार्य कर रहा है।
उन्होंने बताया कि उत्थानएवर फाउंडेशन की मुख्य अवधारणा है प्रोत्साहन से उत्थान है जिसके तहत समय-समय पर सघन पौधरोपण करवाकर प्रकृति की देखभाल की जाती है, साथ ही बालिका साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन करवा कर बच्चियों के आत्मविश्वास को मजबूत करने की कोशिश की जाती है।
समय-समय पर संगीत के कार्यक्रम करवाकर नवोदित प्रतिभाओं को मंच उत्थानएवर फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है, समय-समय पर योग शिविरों का आयोजन करवा कर हमारे देश के पारंपरिक योग से अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उत्थानएवर फाउंडेशन के इस वक्त चार कैंपेन चल रहे हैं सेव नेचर, इंस्पायर टैलेंट,योगा फॉर हेल्थ एवं लीड योर लाइफ जिनके जिनके अंतर्गत भविष्य में आने को प्रोग्राम किए कार्यक्रम जैसे योग शिविर चलाकर, सघन पौधारोपण करवा कर, प्रतिभाओं को मंच देकर, वह मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।





