Saturday, May 18, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में एक बार फिर मुखर हो रहे पायलट समर्थक, बोले- ...तो...

राजस्‍थान में एक बार फिर मुखर हो रहे पायलट समर्थक, बोले- …तो हम बागी हैं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में सत्‍तासीन कांग्रेस में गहलोत-पायलट के बीच आलाकमान की ओर से सुझाया गया सुलह का फार्मूला फेल होता नजर आ रहा है। इसके चलते पायलट समर्थक विधायक एक बार फिर से मुखर हो रहे हैं। पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने दावा किया कि कांग्रेस में देश में गांधी परिवार के बाद सबसे अधिक लोकप्रिय सचिन पायलट हैं। सोलंकी ने कहा कि अपनी मांगों को रखना अगर बगावत है तो हम बागी हैं। पायलट के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि यह भाजपा की चाल है। असल में, भाजपा पायलट से डरती है। प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के दौरान पूरे पांच साल तक पायलट ने जो मेहनत की उससे भाजपा डर गई थी। आपको बता दें कि सोलंकी से पहले पूर्व सांसद और पिछले विधानसभा चुनाव में बहरोड़ से कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशी करण सिंह ने भी एक बयान में गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया है। करण सिंह ने आरोप लगाया कि गहलोत राज में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। निर्दलीय और बीएसपी से आए विधायकों के काम हो रहे हैं। उनकी धौंसपट्टी चल रही है। आपको यह भी बता दें कि राजस्थान कांग्रेस का विवाद खत्म करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने हाल में जयपुर में विधायकों के साथ और पार्टी नेताओं के साथ रायशुमारी की थी। लेकिन, बताया जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल फेरबदल के लिए तैयार न होने के बाद पूरा मसला अटक गया है। ऐसे में पायलट समर्थक फिर मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं।

पायलट के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर पूनिया ने कहा- हमने किसी को नहीं दिए पीले चावल…

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच सचिन पायलट के भाजपा में शामिल होने को लेकर भाजपा नेता अब्‍दुल्‍ला कुट्टी की ओर से दिए गए बयान के बाद अब भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष सतीश पूनिया का बयान भी सामने आया है। पूनिया ने पायलट के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा  कि हमने किसी को पीले चावल नहीं दिए, लेकिन जो भी आएगा उसका स्वागत किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि कुट्टी का निजी बयान हो सकता है, लेकिन उका यह बयान पिछले ढाई साल में कांग्रेस जिस प्रकार से अंतर्कलह है, उस परिप्रेक्ष्य में दिया गया है। प्रदेशाध्‍यक्ष पूनिया ने कहा कि कांग्रेस कश्मीर से कन्याकुमारी तक सत्ता से बाहर इसलिए हुई, क्योंकि उनकी नीयत खराब थी। वो वोटबैंक की राजनीति करते थे, उनका कोई एजेंडा नहीं था। अब उनको निराशा है सत्ता में वापसी का सपना नहीं है। विपक्ष के दर्जे लायक भी नहीं है। कांग्रेस लीडरलेस व एजेंडा लेस पार्टी है

बीकानेर Abhayindia.com  ‘अगस्त क्रान्ति’ दिवस के अवसर पर क्रांतिकारी गीत ‘धोरां आळा देस जाग रे…’ लांच किया गया है। राजस्‍थान के सुप्रसिद्ध गीतकार शंकरसिंह राजपुरोहित ने देशनोक के विप्लवी कवि स्व. मालदान देपावत ‘मनुज’ के इस गीत को अपनी बुलंद आवाज में गाया है। आज ही यह गीत ‘आरडीसी राजस्थानी’ जोधपुर के चैनल पर लांच हुआ है। इस गीत को संगीतबद्ध बीकानेर के मशहूर म्युजिशियन गोपाल चौधरी एवं भंवर अली बीकानेरी ने किया है। आपको बता दें कि आजादी से पहले लिखा गया क्रांतिकारी गीत ‘धोरां आळा देस जाग रे…’ आज के भारत में भी प्रासंगिक है। यह गीत दलितों, मजदूरों, किसानों का शोषण करने वाले शोषकों और सामंतों के खिलाफ एक बिगुल था। इस ऊंचे स्वर के गीत को राजपुरोहित ने अपनी आवाज से और ऊंचाई प्रदान की है। उन्होंने बीकानेरवासियों से इस गीत को शेयर और चैनल को सब्सक्राइब करने की अपील की है।

भाजपा में एंट्री के दावे के मामले में पायलट के पक्ष में विधायक चौधरी ने दिया बड़ा बयान…

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट को लेकर भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी की कथित टिप्पणी को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। पायलट गुट के कांग्रेस वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी सचिन पायलट के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। विधायक चौधरी ने ट्वीट करके कहा कि पायलट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी बौखलाहट भरी राजनीति करने पर उतर गई है। चौधरी ने कहा कि उनके बीजेपी में शामिल होने की बात कोरी अफवाह है। सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान एवं राष्ट्रीय स्तर के राजनेता हैं। उनको लेकर बयानबाजी सिर्फ बीजेपी की ध्यान भटकाने की राजनीति का हिस्सा है। आपको बता दें कि विधायक हेमाराम चौधरी के इस बयान के कई मायने लगाये जा रहे हैं।

सचिन पायलट की भाजपा में होगी एंट्री! भाजपा के नेता का बड़ा बयान

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए.पी. अब्दुल्ला कुट्टी ने सचिन पायलट की भाजपा में एंट्री को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। जयपुर में अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आए कुट्टी ने कहा कि मुझे भरासा है कि सचिन जल्द ही भाजपा का दामन थामेंगे। वो एक अच्छे नेता हैं। कुट्टी ने कहा कि यूपी में जितिन प्रसाद ने समय रहते कांग्रेस को छोड़ा। अब उम्मीद है कि सचिन पायलट भी जल्दी कांग्रेस छोड़ देंगे। कार्यक्रम से रवाना होते समय पत्रकारों से बातचीत में कुट्टी ने फिर अपनी बात को दोहराया और कहा- मैं यही सोचता हूं कि वह भविष्य में भाजपा में आएंगे। उन्‍होंने कहा कि कहा कि हिंदू-मुस्लिम का डीएनए एक है और भाजपा सबको साथ लेकर चलती है। यह झूठ है कि बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ है। सरसंघचालक ने बिल्कुल साफ कहा है कि मुस्लिम और हिंदू एक है। दोनों का डीएनए भी एक है। ये प्रोपेगेंडा फैलाया जाता है कि भाजपा मुस्लिमों के खिलाफ है। लेकिन, ऐसा नहीं है। भाजपा सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular