Sunday, November 24, 2024
Hometrendingबीकानेर : जिला प्रमुख की शिकायत के बाद हटाए अतिक्रमण, इधर नोटिस...

बीकानेर : जिला प्रमुख की शिकायत के बाद हटाए अतिक्रमण, इधर नोटिस का असर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Bikaner Uit Action
Bikaner Uit Action

बीकानेर Abhayindia.com नगर विकास न्‍यास (यूआईटी) प्रशासन ने आज शहर के सिविल लाइंस एरिया में हुए अस्‍थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। ढोला मारू होटल के सामने पिछले लंबे समय से ठेले लगे हुए थे। इसके अलावा नर्सरी का भी संचालन हो रहा था। इसकी आड़ में यहां असामाजिक तत्‍वों का भी जमावड़ा होने लगा था। जिला प्रमुख की शिकायत के बाद जिला कलक्‍टर नमित मेहता ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद न्‍यास सचिव नरेन्‍द्र सिंह राजपुरोहित की ओर से नोटिस भी जारी किए गए। इसी क्रम में आज न्‍यास तहसीलदार कालूराम परिहार ने न्‍यास की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण करने वालों से समझाइश की। इस दौरान ठेलेवाले मौके से हट गए वहीं, नर्सरी संचालक ने भी अपना सामान समेट लिया। इधर, मेडिकल कॉलेज के पास हुए अस्‍थायी अतिक्रमण हटाने के लिए भी न्‍यास प्रशासन ने संबंधित लोगों को तीन दिन पहले नोटिस देकर आगाह किया था। उक्‍त क्षेत्र में भी अब अतिक्रमी स्‍वयं ही अपना सामान समेटने में जुटे हुए हैं। आपको बता दें कि बीते महीनों में शहर के मुख्‍य मार्गों पर अस्‍थायी अतिक्रमण बढ गए हैं, इन्‍हें हटाने के लिए अब प्रशासन ने कमर कस ली है।

राजस्‍थान : आज 12 जिलों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही मौसम विभाग ने गुरुवार को 12 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, भरतपुर व जयपुर संभाग के जिलों में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद शुक्रवार को सीकर , अलवर, जयपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर व करौली जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसी तरह शनिवार को भी सीकर के अलावा बारां, जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर व कोटा जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। इनमें भीलवाड़ा, अजमेर व टोंक जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। इधर, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। जबकि, पश्चिमी भाग में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।

राजस्‍थान : माकन आज भी ले रहे विधायकों की क्‍लास, मंथन से अमृत निकलेगा या जहर? बढ़ रही बैचेनी…

सुरेश बोड़ा/ राजस्‍थान में सियासी घमासान को थामने के लिए कांग्रेस प्रभारी अजय माकन आज लगातार दूसरे दिन भी विधायकों से रायशुमारी कर रहे हैं। वे विधायकों की क्‍लास में मंत्रियों के कामकाज के साथ ही सरकार की योजनाओं, संगठनात्मक मसलों पर भी जानकारी ले रहे हैं। अब यह तो समय ही बताएगा कि इस मंथन से अमृत निकलेगा या जहर? बहरहाल, इस मंथन के चलते उन मंत्रियों की बैचेनी बढ़ गई है जिनके खिलाफ शिकायतों का अंबार लग रहा है। आपको बता दें कि प्रभारी अजय माकन ने बुधवार को जयपुर, कोटा और भरतपुर के 66 विधायकों से फीडबैक लिया था। माकन आज अजमेर उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के विधायकों से जिलेवार मिल रहे हैं। इनमें अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ, बांसवाड़ा, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, पाली, सिरोही के विधायक शामिल होंगे। इससे पहले बुधवार को कई विधायकों ने कल नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को लेकर कहा था कि सरकार के ढाई साल बीत गए लेकिन उन्होंने एक भी बैठक नहीं ली। विधायकों ने परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को लेकर भी शिकायतें की।

बीकानेरी सावण पर धूम मचा रहा है शंकरसिंह राजपुरोहित का सांगोपांग गीत

बीकानेर Abhayindia.com शहर के राजस्थानी गीतकार शंकरसिंह राजपुरोहित का लिखा और गाया हुआ बीकानेरी सावण का सांगोपांग गीत ‘सावणिया रा लोर सोवणा’ इन दिनों धूम मचा रहा है। राजपुरोहित के इस गीत को राजस्थान के प्रख्यात यूट्यूब चैनल ‘आरडीसी राजस्‍थानी’ ने दृश्यांकन के साथ लांच किया है। इस गीत के संगीत निर्देशक भंवर अली बीकानेरी है और गोपाल चौधरी के शिवशक्ति स्टुडियो बीकानेर में कम्पोज किया गया है। ऑर्गन पर शरीफ बीकानेरी ने भी अपना हुनर दिखाया है। इससे पहले कानदान कल्पित रचित और शंकरसिंह राजपुरोहित द्वारा प्रस्तुत ‘हबीड़ो’ गीत ने भी धूम मचाई थी। इस गीत को नीचे-ऊपर दिए लिंक पर देखा जा सकता है।

कोरोना : बीकानेर में गुरुवार को होगा बम्पर टीकाकरण, इन केन्द्रों पर लगेंगे टीके, देखें सूची…

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण अभियान चल रहा है।आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता के अनुसार गुरुवार को शहरी क्षेत्र में 24 केन्द्रों पर सभी डिस्पेंसरियों में टीकाकरण होगा। इसमें 18+45 और 60 प्लस सभी के साझा सत्र होंगे। ऑन लाइन बुकिंग के लिए रात नौ बजे स्लॉट खुलेगा। वहीं वर्कप्लेस सत्र होगा। साथ ही वैक्सीन ऑन व्हील्स भी रहेगा। आरसीएचओ के अनुसार गांवों में 117 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए ऑन स्पॉट पंजीयन होगा।

वर्कप्लेस सत्र….

राजस्‍थान : मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले माकन ने टटोला विधायकों का मन, इन मंत्रियों की मिली शिकायत…

राजस्‍थान : माकन आज भी ले रहे विधायकों की क्‍लास, मंथन से अमृत निकलेगा या जहर? बढ़ रही बैचेनी…

बीकानेरी सावण पर धूम मचा रहा है शंकरसिंह राजपुरोहित का सांगोपांग गीत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular