Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबीकानेर : गुरु पूर्णिमा पर हुए कई कार्यक्रम, तेरापंथ महिला मंडल ने...

बीकानेर : गुरु पूर्णिमा पर हुए कई कार्यक्रम, तेरापंथ महिला मंडल ने किए सामूहिक दर्शन, जिम में हुआ पूजन….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com गुरु पूर्णिमा के मौके पर कई कार्यक्रम हुए। अपने स्थापना दिवस पर तेरापंथ महिला मंडल ने सामूहिक दर्शन किए। मरुधर जिम में लॉयन ऑफ मारवाड़ के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। रामझरोखा में महंत रामदास का हुआ पूजन।

सामूहिक दर्शन लाभ…

शांतिनिकेतन में विराजित साध्वी पावनप्रभा ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर संवर और निर्जरा धर्म की चर्चा करते हुए गुरु की महत्ता को उजागर किया। तेरापंथ भवन में विराजित मुनि शांतिकुमार ने महिलाओं को अधिक से अधिक स्वाध्याय तथा तप-जप करने की प्रेरणा दी। सभी बहनों ने सामूहिक खमतखावणा किया। गीतिका के माध्यम से अपने भावों की प्रस्तुति दी गई। तेरापंथ महिला मंडल,गंगाशहर की अध्यक्ष ममता रांका सहित पदाधिकारीगण, कार्यकारिणी सदस्य सहित करीब पचास बहिनों ने दर्शन लाभ लिया।

मरुधर जिम में पूजा…

बीकानेर के बॉडी बिल्डर्स ने मरूधर जिम में लॉयन ऑफ मारवाड़ प्रोफेसर आर.के.रंगा के चित्र की पूजा कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रशिक्षक, राजस्थान बॉडी बिल्डिंग संघ के उपाध्यक्ष एंव मरूधर जिम के संस्थापक अरूण व्यास का भी बॉडी बिल्डरों ने माला पहनाकर कर गुरु शुभकामनाएं दी। व्यास ने इस मौके पर कहा कि ज्ञान बिना जीवन अधूरा है एंव गुरु ही वह गरिमामय पद होता है जो सही गलत मेंं फर्क समझता है। जीवन प्रगतिशील व प्रकाशमय बनाया है इसलिए महाराजा गंगासिंह जी से लॉयन ऑफ मारवाड़ की उपाधि प्राप्त करने वाले व बीकानेर में पहले आधुनिक जिम की स्थापना करने वाले विलक्षण प्रतिभा के धनी प्रोफेसर आर.के.रंगा के चित्र का पूजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर बॉडी बिल्डर विक्रम व्यास, हेमन्त जोशी(मूक-बधिर बॉडी बिल्डर) हरीश सोनी, अविनाश व्यास, वीरेंद्र ओझा, राजा जोशी, मुरली किराडू, विकास चांवरिया, सद्दाम हुसैन, भवानी आसेरी, महेश घारू,प्रवीण पुरोहित, विकास जावा, अनुज पुरोहित, नवनीत पारीक, जसवंत सिंह, अभिनीत ठाकुर, योगेश आचार्य, मोहित भादाणी आदि मौजूद रहे।

रामझरोखा में हुआ पूजन…

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रमझरोखा में महंत रामदास महाराज का पूजन किया गया। इस मौके पर महंत सरजूदास ने कहा कि गुरु नारियल की भांति होता है, अंदर से नरम और ऊपर से कठोर होता है। गुरु की यह कठोरता ही शिष्य को समृद्ध और मजबूत बनाती है। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने महाराज की पूजा-अर्चना की। संकीर्तन व गुरुवाणी का का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में रेवंत राजपुरोहित, पवन, दीपू, भागीरथ राजपुरोहित, नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका, जीतू, रमेश भाटी, चंदू भाटी, मनु कच्छावा, मोहन, नेमीचंद, गणेश, महावीर, ओम प्रकाश भाटी, राजू छींपा, उत्तमचंद भाटी, मनीष भाटी, हनुमान प्रसाद आदि ने गुरु वंदना की।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular