








बीकानेरAbhayindia.com कोरोनो की बढ़ती रफ्तार के बीच सुखद यह है कि संक्रमितों से ज्यादा रिकवर भी हो रहे हैं।
सीएमएचओ सुकुमार कश्यप के अनुसार बुधवार को 2345 सेम्पल हुए थे, उसमें से 679 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 799 मरीज रिकवर भी हुए है।
वर्तमान में एक्टिव केस 8101 है, इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट 48 है, होम क्वॉरेन्टइन 7082 कन्टेन्टमेंट जोन-९ और माइक्रो कंटेनमेंट में 352 मरीज है।





