Monday, April 21, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर के सैटेलाइट अस्‍पताल में लगेगा ऑक्‍सीजन जनरैशन प्‍लांट, मंत्री डॉ. कल्‍ला...

बीकानेर के सैटेलाइट अस्‍पताल में लगेगा ऑक्‍सीजन जनरैशन प्‍लांट, मंत्री डॉ. कल्‍ला ने दी मंजूरी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोविड के गंभीर मरीजों को प्राणवायु ऑक्‍सीजन देकर उनकी जान बचाने के लिए बीकानेर के सैटेलाइट अस्‍पताल में ऑक्‍सीजन जनरैशन प्‍लांट स्‍थापित किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला ने आज इसके लिए विधायक कोष से 45.32 लाख रुपए मंजूर किए हैं। इस आशय का पत्र कलक्‍टर को भेज दिया गया है। प्‍लांट लगाने का जिम्‍मा पीबीएम अस्‍पताल अधीक्षक को सौंपा गया है।

मंत्री डॉ. कल्‍ला ने बताया कि ऑक्‍सीजन की कमी से मरीजों की मौत नहीं हो इसके लिए एक 24एम/hr या 400 LPM क्षमता का स्‍मार्ट ऑक्‍सीजन जनरैशन प्‍लांट जो 40 बैड तक पर्याप्‍त दबाव से ऑक्‍सीजन आपूर्ति कर सके, इसके लिए 40 लाख रुपए तथा 30-40 बैड तक ऑक्‍सीजन जनरैशन प्‍लांट से ऑक्‍सीजन सप्‍लाई असैंबली सैटअप के लिए 5.32 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। मंत्री डॉ. कल्‍ला ने उक्‍त कार्य के लिए प्रशासन को अविलंब मंजूरी जारी कर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं।

बीकानेर : कोविशील्‍ड वाले 45+ को करना होगा इंतजार, 18+ का आज भी खुलेगा स्‍लॉट, प्रदेश में ये हैं हालात…

बीकानेर (सुरेश बोड़ा)। बीकानेर में कोरोना को मात देने के लिए लोगों में वैक्‍सीनेशन को लेकर उत्‍साह बरकरार है। 18+ वालों के लिए कल देर रात 18 हजार वैक्‍सीन की डोज बीकानेर पहुंच गई थी। इनमें से करीब 8 हजार वैक्‍सीन आज लगाई जा रही है। शेष रही वैक्‍सीन डोज की बुकिंग के‍ लिए आज रात करीब नौ बजे स्‍लॉट खोला जाएगा। इसके बाद वैक्‍सीन की नई डोज आने पर 18+ वालों की बुकिंग संभव हो पाएगी।

वहीं, जिन 45+ वालों ने पहली डोज कोविशील्‍ड वैक्‍सीन ली थी, उन्‍हें दूसरी डोज के लिए अभी इंतजार करना होगा, क्‍योंकि इसकी खेप अभी उपलब्‍ध नहीं है। आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्‍ता के अनुसार, 45+ वालों के लिए कोविशील्‍ड की डिमांड भेजी हुई है। संभावना है कि दो-तीन दिन में नई डोज बीकानेर पहुंच जाएगी। बहरहाल, 45+ वालों के लिए को‍वैक्‍सीन की दूसरी डोज उपलब्‍ध है। वे निर्धारित केन्‍द्रों पर पर्याप्‍त समयावधि होने के बाद दूसरी डोज लगवा सकते हैं।

इधर, वैक्‍सीनेशन को लेकर प्रदेशस्‍तर पर बात करें तो युवाओं के उत्साह के आगे कोरोना को हराने वाली वैक्‍सीन खुद हारती नजर आ रही है। वैक्सीन की कमी की वजह से अधिकतर जिलों में युवाओं का वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है। केन्द्र व राज्य की सियासत का खामियाजा प्रदेश के युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। प्रदेश के 13 से अधिक जिलों में तो युवा शक्ति का वैक्सीनेशन शुरू ही नहीं हो सका है।

आपको बता दें कि शनिवार देर शाम चिकित्सा विभाग ने 3.41 लाख डोज का आवंटन कर दिया। ऐसे में आगामी दिनों में सभी जिलों में युवाओं के वैक्‍सीनेशन की उम्‍मीद जगी है।

राजस्‍थान में वैक्‍सीनेशन का गणित

प्रथम डोज लगी : 1,12,98,842

दूसरी डोज लगी : 25,43,148

कुल डोज लगी: 1,38,41,990

इन 13 जिलों को अब भी है वैक्सीनेशन का इंतजार

प्रदेश के चूरू, झुंझुनूं, करौली, सिरोही, बारां, जैसलमेर, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़, बूंदी, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, बाड़मेर सहित कई जिलों में युवाओं के वैक्सीनेशन का काम शुरू नहीं हुआ है।

बीकानेर : पीबीएम को भेंट किए ऑक्सीजन कन्सर्नट्रेटर, भामाशाह परिवार की पहल…

बीकानेर : पीबीएम को भेंट किए ऑक्सीजन कन्सर्नट्रेटर, भामाशाह परिवार की पहल…

बीकानेर : ताकि बचाया जा सके जीवन, प्लाज्मा दान कर पिता को दी श्रद्धांजलि….

बीकानेर : समन्वय की कमी से मरीजों को परेशानी नहीं हो : डॉ. कल्ला

कोरोना : बीकानेर में आज सुबह की रिपोर्ट में आए 549 मरीज..

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular