







बीकानेर Abhayindia.com कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच में वैक्सीन के प्रति जागरुकता बढ़ी है। खासकर 18+ आयुवर्ग के लोगों में जबर्दस्त उत्साह है। वहीं राज्य सरकार ने भी 18+ के लिए वैक्सीन निशुल्क कर रखी है।
इस फायदा युवाओं को मिल रहा है। आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार शुक्रवार जिले के पांच ब्लॉक क्षेत्र में टीकाकरण होगा। इसमें यूपीएसी श्रीडूंगरगढ़, सीएचसी लूणकरनसर,सीएचसी पूगल, सीएचसी छत्तरगढ़, पीएचसी दंतौर में टीकाकरण होगा।



