Monday, April 29, 2024
Homeबीकानेरडूडी व झंवर के प्रयासों से नोखा में खुला कोविड केयर सेन्टर

डूडी व झंवर के प्रयासों से नोखा में खुला कोविड केयर सेन्टर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नोखा Abhayindia.com विगत काफी दिनों से चल रही कोराना की घातक वेव से पूरा देश प्रभावित है। इसने नोखा के शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इस स्थिति में जनप्रतिनिधियों की भूमिका ओर अधिक बढ जाती है कि पीड़ित आमजन के लिए हर सम्भव मदद के लिए तत्पर रहें। इसी कड़ी में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी व पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर द्वारा जिला प्रशासन से नोखा में कोविड केयर सेन्टर खोलने की मांग लगातार रखी गई।

इस मांग पर जिला प्रशासन द्वारा दो दिन पूर्व ही बीकोनर के सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा नोखा पहुंचे ओर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर से कोविड सेन्टर खोलने के लिए आवश्यक जानकारी जुटाई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से कोविड सेन्टर के लिए दो एमडी डॉक्टर, तीन फिजिसियन, छह एएनएम व छह जीएनएम की नियुक्ति व कोविड उपचार के लिए आवश्यक दवाएं व उपकरण उपलब्ध कराने की बात कही। पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर द्वारा बीकानेर जिला कलेक्टर नामित मेहता से कल मुलाकात कर नोखा में खोले जाने वाले कोविड केयर सेंटर पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद जिला कलक्टर ने त्वरित गति से नोखा में सीएचसी नोखा में कोविड केयर सेन्टर खोलने की अनुमति प्रदान दी गई। जो कि आज से 30 बेड की व्यवस्थाओं के साथ शुरू किया गया। इसके तहत नोखा क्षेत्र में प्रतिदिन औसतन 70 से 80 मामले सामने आ रहे है। यह कोविड सेन्टर खुलने से यहां के पीड़ित लोगों को अब इसके ईलाज के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। यहां ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता रहेगी।

जिला प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए जो आज कोविड सेन्टर खोला गया इसके लिए पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी व नोखा पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

बीकानेर: पीबीएम में लगेगा पीएसए प्लांट…

PBM अस्पताल में बनेगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, विधायक सिद्धि कुमारी ने स्वीकृत किए 1 करोड़

संस्कार वाटिका कार्यक्रम 16 मई से, महामारी की बंदिशों में बंधे बचपन को निकालने की अनुपम पहल… 

45+ के लिए बीकानेर को मिलेगी 16 हजार 200 वैक्‍सीन डोज, देखें जिलेवार सूची…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular